Advertisement

धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में पुलिसकर्मियों ने किया डांस, कथा में छाया रहा हिंदू राष्ट्र और सनातन का मुद्दा, Video

Rajasthan News: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की अलवर में हनुमान कथा शुक्रवार को शुरू हुई. इस दौरान मंच से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाए जाने की बातें की गईं. कथा के दौरान आम भक्तों के साथ पुलिसकर्मियों ने भी जमकर डांस किया.

धीरेंद्र शास्त्री की कथा में डांस करती महिला कॉन्स्टेबल. धीरेंद्र शास्त्री की कथा में डांस करती महिला कॉन्स्टेबल.
हिमांशु शर्मा
  • अलवर,
  • 07 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

Rajasthan News: बागेश्वर धाम के पं.धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri Bageshwar Dham) की कथा राजस्थान के अलवर में चल रही है. यहां कथा में हिंदू राष्ट्र और सनातन का मुद्दा छाया रहा. दरबार में आम भक्तों के साथ पुलिसकर्मियों ने भी जमकर डांस किया. एक महिला पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

मंच पर कथा के पहले दिन गहलोत सरकार के मंत्री टीकाराम जोली व राहुल गांधी के करीबी और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह नजर आए. धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन को लेकर कई बातें कहीं. उन्होंने कहा कि हमें कागजों में हिंदू राष्ट्र नहीं चाहिए, वे लोगों के मन में हिंदू राष्ट्र की भावना चाहते हैं. लोगों के मन से डर समाप्त करना चाहते हैं.

Advertisement

धीरेंद्र शास्त्री ने शुक्रवार दोपहर 4 से 7.30 बजे तक हनुमान कथा की. इस दौरान मंच पर कई बार हिंदू राष्ट्र बनाने की बात हुई. उन्होंने लोगों को शपथ भी दिलवाई. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सनातन धर्म सबसे पुराना व बड़ा धर्म है. सनातन को लेकर गलत बोलने वाले खुद ही समाप्त हो जाएंगे. सनातन धर्म सबसे बड़ा धर्म है. सनातन न मिटा है, न मिटेगा.

यहां देखें वीडियो

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जनता ही सरकार है. जनता चाहे तो हिंदू राष्ट्र बन सकता है. उन्होंने कहा कि मैं आरोपों से नहीं डरता हूं. लोग कहते रहेंगे मैं अपना काम करता रहूंगा. जो अच्छा काम करता है, जनता उसके साथ रहती है. राजनीति के सवाल पर धीरेंद्र शास्त्री ने चुप्पी साधे रखी. वहीं मध्य प्रदेश में कमलनाथ को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों चीज अलग हैं. मैं सबका हूं और भगवान सबके होते हैं. वो किसी एक पार्टी के नहीं होते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'जल्द करूंगा शादी, मगर ज्यादा लोगों को नहीं बुला पाऊंगा', धीरेंद्र शास्त्री का रात 1:30 बजे लगे दरबार में बड़ा खुलासा

युवाओं को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अगर माता-पिता का सम्मान करेंगे तो युवा सनातन का दायित्व निभा सकते हैं. उन्होंने कहा कि पैसे व पावर पर बिकने वाले लोग बुजदिल होते हैं. धीरेंद्र शास्त्री से जब उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि शेरवानी तैयार रखो.

महिला पुलिसकर्मी का वीडियो हुआ वायरल

कार्यक्रम के दौरान आम लोगों और भक्तों के साथ महिला पुलिस कर्मियों ने जमकर डांस किया. मंच के पास ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिसकर्मी के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बाबा के भजनों पर महिला पुलिसकर्मी जमकर डांस करती नजर आई. धीरेंद्र शास्त्री की कथा शुरू होने से पहले ही पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह व गहलोत सरकार के मंत्री कार्यक्रम में पहुंचे और करीब 3 घंटे से ज्यादा मौजूद रहे.

कांग्रेसियों का लगा अलग दरबार

पं. धीरेंद्र शास्त्री शुक्रवार रात कांग्रेस महासचिव व मध्य प्रदेश स्क्रीन कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचे. वहां कांग्रेसियों ने धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत किया. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने कांग्रेसियों के लिए अलग दरबार लगाया. इस दौरान कांग्रेसियों को प्रवचन दिए. कांग्रेसियों के लिए लगाया गया विशेष दरबार चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में इस दरबार की चर्चा हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement