Advertisement

Rajasthan: वर्दी पहनकर पुलिसकर्मियों के रील बनाने पर पाबंदी, DGP ने दिए आदेश

राजस्थान पुलिस कर्मियों को अब सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वर्दी में गैर-पुलिसिंग मुद्दों पर वीडियो, रील या स्टोरी अपलोड करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. डीजीपी ने पुलिस कर्मियों से आह्वान किया है कि पुलिस की वर्दी हमारी प्रतिबद्धता, समर्पण और जनता के प्रति हमारी जवाबदेही का प्रतीक है. इसका प्रयोग करते समय हमें अत्यधिक सावधानी एवं गंभीरता बरतनी चाहिए.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
विशाल शर्मा
  • जयपुर,
  • 14 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

राजस्थान पुलिस कर्मियों को अब सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वर्दी में गैर-पुलिसिंग मुद्दों पर वीडियो, रील या स्टोरी अपलोड करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. राजस्थान पुलिस के डीजीपी की ओर से मंगलवार को ऐसा करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई करने के आदेश भी जारी किए गए हैं. जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
     
डीजीपी यू.आर. साहू ने कहा कि वर्दी में पुलिसकर्मियों के लिए अपने स्वयं के वीडियो, रील और स्टोरी, जिनका पुलिस के काम से कोई संबंध नहीं है, सोशल मीडिया पर पोस्ट या अपलोड करना पुलिस नियमों के खिलाफ है. इससे विभाग की गरिमा एवं छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Rajasthan: हरियाणा का गैंगस्टर सागर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, दिल्ली में मर्डर के बाद काट रहा था फरारी  

'एसपी, कमांडेंट और अन्य पुलिस अधिकारियों को निर्देश'

साहू ने राज्य के सभी एसपी, कमांडेंट और अन्य पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि भविष्य में कोई भी पुलिसकर्मी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस कार्य से संबंधित के अलावा अन्य किसी भी प्रकार की वीडियो, रील, स्टोरी पोस्ट या अपलोड न करें. 

'पोस्ट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई'
     
डीजीपी ने पुलिस कर्मियों से आह्वान किया है कि पुलिस की वर्दी हमारी प्रतिबद्धता, समर्पण और जनता के प्रति हमारी जवाबदेही का प्रतीक है. इसका प्रयोग करते समय हमें अत्यधिक सावधानी एवं गंभीरता बरतनी चाहिए. वर्दी में अनुचित सामग्री प्रसारित करना न केवल अनुशासनहीनता का प्रतीक है, बल्कि यह जनता के बीच विश्वास को भी कमजोर करता है. इसलिए, यदि वर्दीधारी पुलिसकर्मी सोशल मीडिया पर रील या वीडियो पोस्ट करते हैं, तो नियंत्रण अधिकारी ऐसे पोस्ट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement