
राजस्थान के अलवर में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी दो साल पहले घर छोड़कर मायके चली गई थी. युवक उसे लेने ससुराल भी गया लेकिन वहां से उसे धक्के देकर निकाल दिया गया. जिसके बाद से वह मानसिक तनाव में चल रहा था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
यह घटना शहर के 200 फीट रोड कॉलोनी में हुई. दयानंद नगर निवासी 25 वर्षीय मोहित चतुर्वेदी पुत्र हरिओम चतुर्वेदी का 7 वर्ष पहले विवाह हुआ था. मोहित की एक 5 साल की बेटी भी है. घरेलू कलह के चलते पत्नी 2 साल पहले घर छोड़कर अपने मायके चली गई थी. मोहित की बेटी भी अपनी मां के साथ रहती है. कुछ समय बाद पत्नी ने मोहित के खिलाफ दहेज मांगने व प्रताड़ित करने का झूठा मामला दर्ज कराया था.
पत्नी से परेशान होकर पति ने की खुदकुशी
मृतक मोहित के भाई राहुल ने बताया कि उसकी पत्नी बेटी के नाम एक प्लॉट और 5 लाख रुपये देने की मांग कर रही थी. इसके लिए मोहित को प्रताड़ित करती थी और आए दिन उसे गंदे व गलत मैसेज भेजा करती थी. फोन पर भी कई बार मोहित को धमकियां मिल चुकी हैं. पूरे परिवार को फंसाकर जेल में बंद करने की बात कहती थी. जिसके चलते मोहित हमेशा डिप्रेशन में रहता था व मानसिक रूप से परेशान चल रहा था.
इसके अलावा राहुल ने बताया कि मोहित बेटी को लेकर मानसिक रूप से परेशान था. कुछ दिन पहले वो ससुराल गया था और वहां ससुर ने उसे धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया था. इन बातों से परेशान होकर बुधवार को मोहित ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मोहित एक निजी बैंक में कार्यरत था.
पुलिस ने मृतक के ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज किया
मोहित के परिजनों द्वारा मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी गई है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की जांच चल रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.