Advertisement

अफ्रीका में मजदूरी, विदेशी नंबर से कॉल और इंडियन करेंसी... राजस्थान में डॉलर एक्सचेंज के नाम पर ऐसे हुई लूट

अफ्रीका के कांगो में मजदूरी करने वाले कुछ लोगों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. इन आरोपियों ने डॉलर (dollar) को इंडियन करेंसी (indian currency) में बदलने के लिए एक्सचेंजर (exchanger) को बुलाया और उससे 24.50 लाख रुपये लूट लिए. इस मामले में पुलिस ने 20 दिन बाद मास्टरमाइंड समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
दिनेश बोहरा
  • बाड़मेर,
  • 22 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

राजस्थान के बाड़मेर में विदेशी करेंसी (foreign currency) के नाम पर लूट का मामला सामने आया है. अफ्रीका के कांगो (Congo of Africa) में मजदूरी करने वाले कुछ आरोपियों ने डॉलर को एक्सचेंज (exchange dollars) करने के लिए करेंसी एक्सचेंजर को बुलाया. इसके बाद 24.50 लाख रुपये की इंडियन करेंसी (Indian currency) लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड सहित 3 को अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, घटना राजस्थान के बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र के बांदरा गांव में 1 मार्च 2024 को हुई. जोधपुर के जसवंत सराय निवासी सुरेश बारासा पुत्र सोनाराम ने पुलिस से शिकायत कर कहा था कि 1 मार्च को उसके नंबर पर विदेशी नंबर से कॉल आया कि मेरे पास डॉलर (dollars) हैं और इंडियन करेंसी (Indian currency) में बदलवाने हैं. उसने अपने पास मौजूद डॉलर की कीमत 24.50 लाख बताई.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में विदेश से आए नागरिकों से जांच के नाम पर लूटा 50 लाख का सोना, दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

इसके बाद सुरेश 24.50 लाख रुपये की इंडियन करेंसी लेकर कार से उतरलाई (बाड़मेर) पहुंचा. वहां 3 युवक स्विफ्ट कार में मिले. उनमें से एक युवक कार में आकर बैठ गया. वहीं दो युवक कार लेकर पीछे-पीछे आ रहे थे.

Advertisement

इसके बाद तीनों ने बांदरा गांव में सुनसान जगह पर कार रुकवाकर सुरेश से 24.50 लाख रुपये लूट लिए. डॉलर मांगने पर जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित सुरेश ने अगले दिन 2 मार्च को ग्रामीण थाने में केस दर्ज कराया.

मास्टरमाइंड समेत 3 को पुलिस ने धर दबोचा

ग्रामीण थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. उतरलाई के आसपास और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस ने तकनीकी सहायता लेकर 24 वर्षीय हरदेव पुत्र सुखाराम निवासी नांद, 27 वर्षीय खेताराम पुत्र भारूराम और 22 वर्षीय ओमाराम पुत्र रामाराम निवासी बलाऊ को पकड़कर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया.

यह भी पढ़ें: अलवर हमले में गौरक्षा के नाम पर लूटपाट करने वाले गैंग का हाथ, 1 गिरफ्तार

पुलिस ने तीनों के कब्जे से करीब 16 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने पूछताछ कर आरोपियों के साथी उगराराम पुत्र हनुमानराम निवासी राजबेरा उंडू शिव को नामजद कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. आरोपियों से पुलिस शेष रुपयों के बारे में पूछताछ कर रही है.

एक्सचेंजर को विदेशी नंबर से किया गया था कॉल

पुलिस का कहना है कि जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से 2 लोग अफ्रीका के कांगो में मजदूरी करते थे. आरोपी खेताराम पीड़ित सुरेश से पहले डॉलर को इंडियन करेंसी में बदलवा चुका था. ऐसे में आरोपियों ने मिलकर करेंसी एक्सचेंजर को ही झांसे में लेकर लूटने की साजिश रची और उसे विदेशी नंबर से कॉल करवाकर बाड़मेर बुला लिया और 24.50 लाख रुपये लूट लिए.

Advertisement

लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी खेताराम, हरदेव और उगराराम तीनों ने आपस में 8-8 लाख रुपए बांट लिए थे. हरदेव और खेताराम के हिस्से में आए 16 लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैं. अन्य रुपयों के लेकर पूछताछ की जा रही है. आरोपी उगराराम गिरफ्त से बाहर है. उगराराम और खेताराम ही अफ्रीका के कांगों में मजदूरी करते थे. वहां डॉलर में मजदूरी मिलती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement