Advertisement

राजस्थान: 15 अगस्त को जो अधिकारी हुआ सम्मानित, आज वही रिश्वत लेते गिरफ्तार

15 अगस्त को कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी और कलेक्टर-एसपी ने प्रारंभिक शिक्षा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डीईओ केसर दान रत्नू को सम्मानित किया था. आज उसी अधिकारी को एसीबी ने 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. जिला शिक्षा अधिकारी का 5 दिन बाद ही रिटायरमेंट था.

रिश्वत लेते जिला शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार रिश्वत लेते जिला शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार
दिनेश बोहरा
  • बाड़मेर,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

10 दिन पहले यानी 15 अगस्त को कैबिनेट मंत्री, कलेक्टर, एसपी ने सराहनीय कार्यों के लिए जिस जिला शिक्षा अधिकारी को सम्मानित किया था और आज उसी अधिकारी को एसीबी ने 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. कमाल की बात है कि जिला शिक्षा अधिकारी का 5 दिन बाद ही रिटायरमेंट था, लेकिन उससे पहले रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए.

Advertisement

दरअसल, सस्पेंड हुए स्कूल के टीचर बाबूलाल ने एसीबी जैसलमेर में शिकायत दी कि मेरे सस्पेंड काल के दौरान सैलरी और विभागीय जांच में मदद करने के नाम पर शिक्षा अधिकारी केसर दान रत्नू 2 लाख की रिश्वत मांग रहे हैं, 24 अगस्त को शिकायत का सत्यापन करवाया गया और आज कार्यवाही करते हुए 50 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है.

एसीबी के डीएसपी अन्नराज ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बाड़मेर जिले के चौहटन कस्बे में स्टेशनरी की दुकान पर 50 हजार की रिश्वत दलाल जीवनदान आशु सिंह के माध्यम से लेते हुए केसर दान रत्नू को गिरफ्तार किया गया है, एक दिन बाद एक लाख रुपये की रिश्वत देने के लिए कहा था.

15 अगस्त को कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी और कलेक्टर-एसपी ने प्रारंभिक शिक्षा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डीईओ केसर दान रत्नू को सम्मानित किया था. 36 सालों की सरकारी सेवा के बाद इसी महीने की 31 तारीख यानी 5 दिन बाद केसर दान रत्नू का रिटायरमेंट होना था.

Advertisement

रिटायरमेंट के लिए घर में कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी, लेकिन इसी बीच अधिकारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हो गए हैं. अब विभिन्न ठिकानों पर एसीबी की टीम कार्रवाई कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement