Advertisement

Rajasthan: बंद अस्पताल में लगी आग, सेना के जवान ने दिखाई बहादुरी, 5 दमकलों ने डेढ़ घंटे में पाया काबू

राजस्थान के बाड़मेर जिले में तीन साल से बंद पड़े एक अस्पताल में आग लग गई. इससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. आग की लपटें देख सड़क से गुजर रहा सेना का जवान तुरंत अस्पताल में घुस गया और फायर सिस्टम की मदद से आग बुझाने लगा. इसी बीच सूचना पर फायर ब्रिगेड और अन्य टीमें पहुंच गईं. करीब डेढ़ घंटे में आग बुझा दी गई.

अस्पताल में लगी आग, सेना के जवान ने दिखाई बहादुरी. अस्पताल में लगी आग, सेना के जवान ने दिखाई बहादुरी.
दिनेश बोहरा
  • बाड़मेर,
  • 20 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST

राजस्थान के बाड़मेर में बंद पड़े निजी अस्पताल में आग लग गई. आग की लपटें देख वहां से गुजर रहे सेना के जवान ने तत्परता दिखाई और अस्पताल में घुस गया. उसने फायर सिस्टम की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. इसी दौरान घटना की जानकारी मिलने पर नगर परिषद, नागरिक सुरक्षा दल की फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची. सभी ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, बाड़मेर के नेहरू नगर में एक निजी अस्पताल तीन साल से बंद है. आज अस्पताल की बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर में अचानक आग लग गई. इसमें कुछ स्कूली बच्चे भी रहते हैं. घटना के समय बच्चे स्कूल गए हुए थे. सड़क से गुजर रहे सेना के जवान को जब घटना की खबर लगी तो वह तुरंत अस्पताल में घुस गया और फायर कंट्रोल सिस्टम की मदद से आग बुझाने लगा.

फर्नीचर और दस्तावेज जलकर हो गए खाक

इसी बीच लोगों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी. खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड और अन्य टीमें मौके पर पहुंचीं. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि बिल्डिंग के दो कमरों में रखा फर्नीचर और दस्तावेज खाक हो गए.

आग की लपटें देख कुछ लोग ओवरब्रिज पर खड़े होकर वीडियो बनाने लगे. वहीं कई लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. बाड़मेर विधायक और गौ सेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन, भाजपा नेत्री प्रियंका चौधरी, उपखंड अधिकारी समुंद्र सिंह समेत शहर कोतवाल और जाब्ता मौके पर पहुंचे.

Advertisement

आग के कारणों का नहीं हुआ खुलासा

उपखंड अधिकारी समुंद्र सिंह भाटी ने बताया कि जानकारी मिली थी कि खत्री हॉस्पिटल में आग लग गई है. यह अस्पताल बीते 3 साल से बंद है. सूचना पर दमकलकर्मियों और नागरिक सुरक्षा दल की टीमों ने आग पर काबू पा लिया है. आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है, इसके बारे में पड़ताल की जा रही है.

सेना के जवान हवलदार शेराराम ने बताया कि वह अस्पताल के पास से गुजर रहा था. बिल्डिंग में आग की लपटें देखी तो अंदर गया. फायर सिस्टम की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. इसके बाद में फायर बिग्रेड भी पहुंच गई. आग पर काबू पा लिया है.

उपखंड अधिकारी समुंद्र सिंह भाटी ने कहा कि आगजनी की सूचना पर नगर परिषद और सिविल डिफेंस की 5 दमकल मौके पर पहुंच गई थीं. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement