Advertisement

झगड़े के बीच स्कॉर्पियो के बोनट पर चढ़ा युवक, ड्राइवर ने स्पीड में भगा दी गाड़ी, हैरान कर देगा Video

राजस्थान के बाड़मेर में एक स्कॉर्पियो चालक और युवक के बीच बहस हो गई. इसके बाद सड़क पर हंगामा होने लगा. बहस के दौरान युवक स्कॉर्पियो के बोनट पर चढ़ गया, इसी बीच ड्राइवर ने गाड़ी भगा दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक गाड़ी के बोनट पर लटका दिख रहा है.

गाड़ी के बोनट पर लटका युवक. (Screengrab) गाड़ी के बोनट पर लटका युवक. (Screengrab)
दिनेश बोहरा
  • बाड़मेर,
  • 08 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

राजस्थान के बाड़मेर में एक स्कॉर्पियो ड्राइवर और युवक के बीच गाली गलौज हो गई. दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि युवक स्कॉर्पियो के बोनट पर चढ़ गया. तभी कुछ और लोगों को आता देख स्कॉर्पियो ड्राइवर ने गाड़ी भगा दी. वहीं युवक गाड़ी के बोनट पर ही लटका रहा और स्कॉर्पियो रोकने की गुहार लगाता रहा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना बाड़मेर शहर के शास्त्री नगर इलाके की है. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक पहले स्कॉर्पियो की छत और बाद में बोनट पर लटका दिख रहा है. वहीं स्कॉर्पियो चालक गाड़ी भगा रहा है. युवक जान बचाने के लिए गुहार लगा रहा है. इस मामले में पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक और युवक दोनों को डिटेन कर पूछताछ शुरू कर दी है.

यहां देखें Video

दरअसल, शास्त्री नगर इलाके में एक युवक घर से गाड़ी निकाल रहा था. युवक का आरोप है कि गाड़ी निकालने समय स्कॉर्पियो चालक ने अचानक ब्रेक लगाए और गाली गलौज शुरू कर दी. पिता ने स्कॉर्पियो उसे रोकने की कोशिश की तो उसने गालियां दीं. इस दौरान युवक स्कॉर्पियो के आगे खड़ा हो गया तो स्कॉर्पियो चालक गाड़ी भगाने लगा. वह स्कॉर्पियो के बोनट पर चढ़ गया तो चालक ने स्कॉर्पियो भगा दी. उसने गाड़ी की छत पकड़ ली और जैसे -तैसे अपने आप को बचाने की कोशिश की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Gurugram: घर के बाहर ड्राइवर ने लगा दी गाड़ी, गुस्साए पड़ोसी ने आईटी कंपनी के मैनेजर को कार से घसीटा और फिर कुचल दिया

परिवार और पड़ोस के लोगों ने गाड़ी का पीछा किया. स्कॉर्पियो चालक ने गाड़ी गांधी नगर, चामुंडा सर्किल से होते हुए सदर थाने ले जाकर रोकी. वहां गाड़ी से नीचे उतारकर स्कॉर्पियो चालक और पुलिसकर्मियों ने मारपीट की. मोबाइल भी तोड़ दिया. घटना के बाद युवक के परिजनों और अन्य लोगों ने स्कॉर्पियो चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के आगे प्रदर्शन किया.

बाड़मेर एएसपी जस्साराम बोस ने कहा कि स्कॉर्पियो को रोकने के लिए युवक स्कॉर्पियो पर चढ़ गया था. लोगों को आते देख स्कॉर्पियो चालक ने स्कॉर्पियो भगा दी और सदर थाने लाकर रोकी. पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक और युवक दोनों को डिटेन कर पूछताछ शुरू कर दी है. फिलहाल, पुलिस को दोनों पक्षों ने रिपोर्ट नहीं दी है. रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement