Advertisement

Barmer: दिमाग में कोई भूत है, तो निकाल देना… रगड़ दूंगा, अधिकारियों पर भड़के MLA रविंद्र सिंह भाटी

राजस्थान के बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक रविंद्रसिंह भाटी ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. बोले पांच साल पूरे पड़े हैं, रगड़ कर रख दूंगा. किसी को कोई गलतफहमी है तो निकाल देना. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मामला शिव विधानसभा के रामसर पंचायत समिति की बजट बैठक का है.

लाल घेरे में दिख रहे निर्दलीय विधायक रवींद्रसिंह भाटी ने जमकर लगाई अधिकारियों की क्लास. लाल घेरे में दिख रहे निर्दलीय विधायक रवींद्रसिंह भाटी ने जमकर लगाई अधिकारियों की क्लास.
दिनेश बोहरा
  • बाड़मेर,
  • 16 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

राजस्थान के बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक रविंद्रसिंह भाटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भाटी अधिकारियों की जमकर क्लास लगाते नजर आ रहे हैं. विडियो में भाटी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि 'किसी के दिमाग में कोई भूत हो, तो निकाल देना. मुझे भूत निकालने आते हैं और निकालकर ही आया हूं.' 

Advertisement

विधायक ने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि अब तक क्या सिस्टम था, क्यों था, ये सब खत्म करना पड़ेगा और नए तरीके से काम करना पड़ेगा. दरसअल, यह वीडियो शिव विधानसभा के रामसर पंचायत समिति की बजट बैठक का है. वहां पहले कुछ जनप्रतिनिधि पहुंचे, तो उन्हें बाहर निकाल दिया गया. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan: चावल से भरा था ट्रक, तलाशी में मिला 1 करोड़ 25 लाख रुपये की अवैध शराब

थोड़ी ही देर बाद जब विधायक रविंद्रसिंह भाटी पहुंचे और उन्हें जब पता चला कि जनप्रतिनिधियों को बाहर निकाला गया है, तो भाटी अधिकारियों पर भड़क गए. विधायक ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं होगा.

भाटी ने अधिकारियों से कहा कि बैठक शुरू करने का अधिकार प्रधान के पास है न कि किसी पंचायत समिति सदस्य के पास. किसी के दिमाग में कोई भूत है, तो निकाल देना. भूत निकालने आते भी हैं और निकालकर आया भी हूं. भाटी के कहा कि आज के बाद किसी से साथ दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए.

Advertisement

जो बाहर खड़े हैं, इन्होंने ही हमें लायक बनाया है

विधायक रविंद्रसिंह भाटी ने भरी बैठक में कहा कि पहले क्या सिस्टम था, वो अब नहीं चलेगा. अब नए तरीके से काम करना पड़ेगा. मैं यहां तक पहुंचा हूं, तो मजबूती से पहुंचा हूं. यह शुरुआती पारी है. मुश्किल से दो महीने हुए हैं. पांच साल पूरे पड़े हैं, रगड़ कर रख दूंगा. किसी को कोई गलतफहमी है तो निकाल देना. 

सरकार की गाइडलाइन से काम करना पड़ेगा. जनता को जो बाहर खड़ा करवाया है, इन लोगों ने ही हमें इस लायक बनाया है कि मीटिंग में बैठें. किसी के साथ दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए. किसी के दिमाग में दादागिरी का फितूर हो तो निकाल देना. काम करना है, जनता के लिए करना है. अगर किसी को जाने की जल्दी हो, तो बैठक से निकल सकता है. दरवाजा खुला है.

विधायक और जिला परिषद सदस्य के बीच नोक-झोंक 

मीटिंग का समय 2 बजे का था और बैठक 3 बजे शुरू हुई. बैठक में जब विधायक भाटी पहुंचे, तो मीटिंग शुरू हो चुकी थी. इस पर भाटी ने कहा कि बैठक शुरू करने की क्या जल्दी थी? इस पर बीडीओ ने कहा कि प्रधान और अन्य जनप्रतिनिधियों के कहने पर बैठक शुरू की. 

Advertisement

वहीं, जिला परिषद सदस्य आसूलाल सियाग ने कहा कि हमारे कहने से बैठक शुरू हुई. इससे विधायक और जिला परिषद सदस्य के बीच नोक-झोंक हो गई. विधायक भाटी ने कहा कि बैठक शुरू करने का अधिकार प्रधान के पास है. आपके कहने से नहीं होगी. इस पर अन्य सदस्यों ने मोर्चा संभाला और बैठक शुरू करवाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement