Advertisement

राजस्थान: बाड़मेर में हुई सनसनीखेज वारदात, घर की छत पर सो रहे युवक की हत्या

बाड़मेर में घर की छत पर सो रहे युवक की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी. इस वारदात के सामने आने बाद गांव में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.

घर की छत पर सो रहे युवक की हत्या घर की छत पर सो रहे युवक की हत्या
दिनेश बोहरा
  • बाड़मेर ,
  • 17 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

राजस्थान के बाड़मेर से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां घर की छत पर सो रहे युवक की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. सुबह जब मृतक की 5 साल की भतीजी उसे जगाने छत पर गई तो वह नहीं जागा. इसके बाद बच्ची ने अपने माता-पिता को इसकी सूचना दी. जब परिवार के लोग छत पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि खून से लथपथ उसकी लाश पड़ी है. तुरंत ही उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. 

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. यह वारदात जिले के रामसर थाना क्षेत्र के बसरा गांव में हुई. पुलिस ने एफएसएल टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए. बताया जा रहा है कि 18 वर्षीय जोगाराम पुत्र लालाराम सुथार महाराष्ट्र के पुणे में अपने भाई के साथ लकड़ी का काम करता था. 10-15 दिन पहले ही वो अपने गांव आया था. 

घर की छत पर सो रहे युवक की हत्या

गुरुवार रात जोगाराम खाना खाने के बाद घर की छत पर चारपाई लगाकर सो गया. सुबह जब जोगाराम नहीं जगा तो उसकी 5 साल की भतीजी उसे जगाने गई. खून देखकर नन्ही सी बच्ची की चीख निकल गई और अपनी मां और भुआ को बुलाया. इसके बाद मृतक की भाभी गुड्डी, बहन जसू छत पर गए और खून से लथपथ उसकी लाश देकर डर गए. रिश्तेदार और गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. रामसर थानाधिकारी, एडिशनल एसपी और एसपी नरेंद्रसिंह मीना स्वयं मौके पर पहुंचे और जांच की. 

Advertisement

हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की

इस मामले पर एसपी नरेंद्रसिंह मीना के बताया कि 18 साल का जोगाराम नाम का युवक अपने घर की छत पर सो रहा था. किसी धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई. मृतक के पेट और गले में घाव थे. ऐसा लग रहा है कि किसी घरेलू चाकू या खेती में काम आने वाले किसी औजार से युवक की हत्या की गई है. मृतक के फोन को भी डेमेज किया गया है. हत्या के पीछे क्या वजह है और युवक ने किस से फोन पर बात भी की थी, इसकी जांच की रही. जल्द ही हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement