Advertisement

रेप, प्रेग्नेंसी और अबॉर्शन..., गुजरात में मिला इनामी तांत्रिक, पहचान बदली, पुलिस ने 10000 KM तक छानी खाक

Rajasthan News: बाड़मेर में 25 हजार का इनामी और नाबालिग से रेप का आरोपी तांत्रिक 10 महीने बाद गुजरात से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी नाम और हुलिया बदलकर पुलिस को चकमा देता रहा. तांत्रिक गुजरात में पुजारी बनकर रह रहा था. आरोपी की तलाश में पुलिस ने 10 हजार किलोमीटर तक बीहड़, मठ व अन्य स्थानों पर छानबीन की.

पुलिक की गिरफ्त में आरोपी तांत्रिक. पुलिक की गिरफ्त में आरोपी तांत्रिक.
दिनेश बोहरा
  • बाड़मेर,
  • 22 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

Rajasthan News: नाबालिग से रेप के मामले में पुलिस ने तांत्रिक लाल बाबा को 10 महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है. तांत्रिक लाल बाबा को ढूंढ़ने के लिए बाड़मेर के 4 थानों की 8 पुलिस टीमों ने दस हजार किलोमीटर तक का सफर किया. पुलिस ने जंगल, बीहड़ और मठ-मंदिर छान मारे, लेकिन आरोपी जगह और हुलिया बदलकर पुलिस को चकमा देता रहा.

Advertisement

आखिरकार पुलिस ने आरोपी को गुजरात के जूनागढ़ से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एक मंदिर में पुजारी बनकर रहा था. जब इस बात की भनक पुलिस को लगी तो पुलिस ने भी भेष बदलकर बाबा को गिरफ्तार कर लिया.

बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि आरोपी लाल बाबा ने नाबालिग बच्ची के साथ कई बार रेप किया. इसके बाद अबॉर्शन के लिए नाबालिग को दवाइयां भी दीं. शादी के बाद जब पीड़िता प्रेग्नेंट नहीं हो पाई तो करीब 10 माह पूर्व पीड़िता ने अपने पति के साथ पहुंचकर महिला थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

पुलिस ने छान मारे जंगल, बीहड़ और मंदिर-मठ

रेप पीड़िता के परिजन और समाज के लोग कई बार मामले को लेकर प्रदर्शन कर चुके थे. पुलिस पर आरोपी को पकड़ने का दबाव बना रहे थे. पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की. इसके बाद जंगल, बीहड़, मंदिर और मठ तक छान मारे, लेकिन आरोपी पुलिस को हर बार चकमा देकर बचता रहा.

Advertisement

पुलिस मुख्यालय ने 25 हजार का इनाम किया था घोषित

आरोपी लाल बाबा पर बाड़मेर पुलिस ने अपने स्तर पर इनाम की घोषणा की थी. वहीं पुलिस को सफलता नहीं मिलने के कारण पुलिस मुख्यालय की ओर से भी आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.

पांच नाम बदले और हुलिया भी बदला

बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव के मुताबिक, आरोपी लाल बाबा जगह और हुलिया बदलता रहा. कई बार पुलिस ने सूचनाओं के आधार पर दबिश दी, लेकिन वह बचता रहा. आरोपी लाल बाबा ने देवनारायण, देवदास, चुन्नीलाल, बीरदेव जैसे कई नाम बदले, अपना हुलिया और पहनावा भी बदला, ताकि वह पुलिस को गुमराह कर सके.

10 हजार किलोमीटर का सफर कर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

आरोपी की तलाश में पुलिस ने 10 माह में करीब 10 हजार किलोमीटर तक का सफर किया. पुलिस ने सिरोही, उदयपुर, अंबाजी, अहमदाबाद, झारखंड, बनासकांठा, साबरकांठा, मेहसाणा, डूंगरपुर, राजसमंद, आबूरोड पहुंचकर आरोपी के ठिकानों पर दबिश दी थी.

कौन है लाल बाबा

तांत्रिक लाल बाबा सिरोही जिले के अनादरा का निवासी है, जो अनादरा के बेलागिरी स्थित बगीची आरक्षण में रहता था. झाड़फूंक और नाड़ी वैध का काम करता था. बाड़मेर में उसका आना जाना रहता था. इसी दौरान उसने नाबालिग के चाचा के घर में नाबालिग के साथ कई बार रेप किया.

Advertisement

क्या था मामला

10 माह पूर्व नाबालिग रेप पीड़िता ने महिला थाना पुलिस को रिपोर्ट सौंपकर बताया था कि लाल बाबा नाम का तांत्रिक उसके चाचा के घर आता था. वहां चाची नशे की दवाई खिलाकर उसे बेहोश करती थी. इसके बाद लाल बाबा उसके साथ रेप करता था. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी देता था. वहीं पीड़िता का आरोप था कि वह प्रेग्नेंट नहीं हो, इसके लिए अबॉर्शन के लिए दवाएं दी जाती थीं. 

शादी के बाद जब पीड़िता प्रेग्नेंट नहीं हो पाई तो मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पहले उसका अबॉर्शन हो चुका है. इसके बाद वह पति के साथ थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी तांत्रिक लाल बाबा को गुजरात के जूनागढ़ से स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement