Advertisement

आत्महत्या से पहले व्यापारी ने बनाया वीडियो, कहा- पत्नी, गर्लफ्रेंड, दोस्त सब धोखेबाज

अलवर में एक मोबाइल व्यापारी ने 31अगस्त को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इससे पहले मृतक ने पांच पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था और एक वीडियो भी बनाया था, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. सुसाइड नोट और वीडियो के द्वारा व्यापारी ने अपनी गर्लफ्रेंड, पत्नी और दोस्तों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
हिमांशु शर्मा
  • अलवर,
  • 12 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

राजस्थान के अलवर में एक व्यापारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानलेवा कदम उठाने से पहले व्यापारी ने करीब 7 मिनट का एक वीडियो बनाया और सुसाइड नोट भी लिखा था. वीडियो में शख्स बोल रहा है कि दुनिया धोखेबाज है. सबने उसका उपयोग किया और धोखा देकर छोड़ दिया. इस वजह से वो यह कदम उठा रहा है. घटना के 11 दिन बाद मृतक द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है.

Advertisement

दरअसल, अलवर के बानसूर के रहने वाले एक मोबाइल व्यापारी सुनील कुमार शर्मा ने 31 अगस्त को आत्महत्या की थी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया था. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पांच पन्नों का सुसाइड नोट मिला था. साथ ही युवक ने फांसी लगाने से पहले 6:50 सेकंड का एक वीडियो भी बनाया था. 

आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकार बयां किया दर्द

वीडियो में सुनील ने आत्महत्या करने से पहले अपने दर्द को बयां किया. सुनील ने कहा कि पत्नी बिना बताए एक साल पहले छोड़कर चली गई. उसने आज तक पलटकर एक फोन भी नहीं किया. ससुराल वालों ने एक लाख रुपए लिए थे, वो भी अब तक नहीं लौटाए. वहीं, उसकी गर्लफ्रेंड भी धोखेबाज निकली. उसने भी उसका शोषण किया. दोस्तों को उसने अपना माना, उन्होंने भी उसे बर्बाद कर दिया.

Advertisement

गर्लफ्रेंड ने किया मानसिक, आर्थिक और यौन शोषण

सुसाइड नोट में सुनील ने लिखा था कि लोगों ने बड़े ही सिस्टम से मुझे फंसाया . 12 साल में लोगों ने इस तरह का व्यवहार किया कि किसी को महसूस भी नहीं हुआ और मुझे खत्म कर दिया गया. मुझे बस इस बात कि टेंशन रहती है कि मैं पागल ना हो जाऊं. इस वजह से मैं मौत के पास जा रहा हूं.

सुनील ने आगे लिखा कि मेरी गर्लफ्रेंड भी धोखेबाज निकली. वो 10 साल साथ रहकर धोखा देकर चली गई. उसने मेरा मानसिक, आर्थिक और शारारीक यौन शोषण किया. मेरे पास किसी के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. मैंने अपने दोस्तों को अपनी जान समझा और उन्हें तन, मन और धन से सपोर्ट किया. अब ये दोस्त ही मेरी जान के दुश्मन हो गए.

साथियों ने गबन किए बेटे के पैसे- मृतक का पिता

इस मामले में मृतक के पिता प्रमोद शर्मा ने बताया था कि सुनील की बहरोड में मोबाइल की दुकान थी. कुछ महीने पहले ही उसने पार्टनरशिप में एक होटल भी खोला था. उसके पिता ने आरोप लगाया कि उसके साथियों ने उसके पैसे गबन कर लिए थे. सुसाइड नोट और वीडियो में सुनील ने जिन लोगों के नाम लिए हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इस मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. 

Advertisement


(अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416  पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement