Advertisement

Alwar: हिंदू बनकर छात्रा से दोस्ती, गुरुग्राम में किया रेप, POCSO कोर्ट ने दोषी को सुनाई ये सजा

अलवर जिले में पॉक्सो कोर्ट ने छात्रा से दुष्कर्म के मामले में सजा सुनाई है. कोर्ट ने दोषी को मरते दम तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही उसे 50 हजार रुपये के जुर्माने से भी दंडित किया है.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
हिमांशु शर्मा
  • अलवर,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

राजस्थान के अलवर जिले में पॉक्सो कोर्ट ने छात्रा से दुष्कर्म के मामले में सजा सुनाई है. कोर्ट ने दोषी को मरते दम तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही उसे 50 हजार रुपये के जुर्माने से भी दंडित किया है. इतना ही नहीं कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता को 2 लाख रुपये मुआवजा देने का भी आदेश दिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 10 फरवरी 2021 को अलवर के अरावली विहार थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह कोचिंग में कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रही थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात एक युवक से हुई. युवक ने अपना नाम सुमित बताया और उसने कहा कि वह हिंदू है. कुछ दिन बाद उसने छात्रा का मोबाइल नंबर ले लिया और दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. युवक ने कहा कि वह उससे प्यार करता है. इस दौरान वह पीड़िता को कई बार अपने साथ मंदिर ले गया. वहां उसने माथे पर तिलक लगाया और पूजा-अर्चना की.

ये भी पढ़ें- अलवर: दुष्कर्म के आरोपी चाचा को मरते दम तक रहना होगा जेल में, पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई सजा

दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में शादी करने का दबाव

Advertisement

इसी बीच 21 जनवरी 2021 को दोषी सुबह पीड़िता के कॉलेज पहुंचा और मंदिर ले जाने के बहाने बाइक पर बैठाकर राजगढ़ ले गया. फिर राजगढ़ से वह उसे जयपुर ले गया. राजगढ़ से उसके साथ कुछ दोस्त भी कार में बैठ गए. इसके बाद दोषी पीड़िता को अपने साथ बस से दिल्ली ले गया. वहां उसने आर्य समाज मंदिर में शादी करने की बात कही. लेकिन युवती ने परिजनों की अनुमति के बिना शादी करने से इनकार कर दिया. इस पर उसने युवती का फर्जी विवाह प्रमाण पत्र बनवा लिया.

दोस्तों ने युवक को शाहरुख नाम से पुकारा

फिर दोषी पीड़िता को गुरुग्राम अपने दोस्तों के पास ले गया. वहां दोस्तों ने युवक को शाहरुख नाम से पुकारा. इस पर पीड़िता को शक हुआ और उसने युवक से पूछा कि उसके दोस्त उसे शाहरुख नाम से क्यों बुला रहे हैं.इस पर युवक ने सच बताते हुए कहा कि उसका नाम शाहरुख है और वह मुस्लिम है. उसने बताया कि उसने फर्जी विवाह प्रमाण पत्र बनवा लिया है. अब उसे जिंदगी भर उसके साथ रहना होगा.

छात्रा से की मारपीट और बनाए शारीरिक संबंध

जब युवती ने इसका विरोध किया और कहा कि वह पूरे मामले की जानकारी पुलिस को देगी. तब दोषी ने उसके साथ मारपीट की, उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसका शोषण किया. इतना ही नहीं उसने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा.

Advertisement

मरते दम तक आजीवन कारावास की सजा

इसी बीच पीड़िता के परिजनों ने थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. पुलिस ने जांच के दौरान दोषी शाहरुख को 10 फरवरी 2021 को गुरुग्राम सेक्टर-37 से पकड़ लिया गया और पीड़िता को उसके चंगुल से मुक्त करा लिया गया. तब से मामले की सुनवाई कोर्ट में चलती रही. शुक्रवार को कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषी शाहरुख को मरते दम तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही उसे 50 हजार रुपये के जुर्माने से भी दंडित किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement