Advertisement

Rajasthan: चोरी कर रहे चोरों को लोगों ने पकड़ा, फिर किया सम्मानित, पहनाई माला

एक दुकान में चोर ने कई बार चोरी की, जिसके बाद दुकानदार ने दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगवा लिया था. पिछले दिन दो चोर उसी दुकान में फिर चोरी करने पहुंच गए, जिनको स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. दोनों चोरों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. फूल माला पहनाकर स्वागत करने के बाद शर्मिंदा हुए चोरों ने जनता से माफी मांगी.

भरतपुर में चोरों को किया गया सम्मानित भरतपुर में चोरों को किया गया सम्मानित
सुरेश फौजदार
  • भरतपुर,
  • 30 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

राजस्थान के भरतपुर में पिछले कुछ दिनों से लूट-हत्या जैसी वारदात बढ़ गई है, लेकिन इसी बीच एक अजीब नजारा देखने को मिला. एक दुकान में चोर ने कई बार चोरी की, जिसके बाद दुकानदार ने दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगवा लिया था. पिछले दिन दो चोर उसी दुकान में फिर चोरी करने पहुंच गए, जिनको स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने चोरों को पकड़ने के बाद उनके साथ चोर जैसा सलूक नहीं किया, बल्कि दोनों चोरों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. फूल माला पहनाकर स्वागत करने के बाद शर्मिंदा हुए चोरों ने जनता के सामने कसम खाई कि आज के बाद हम कभी चोरी नहीं करेंगे. अमूमन देखा जाता है कि चोरों को पकड़ने के बाद जनता उनकी पिटाई करती है.

यह घटना कामा कस्बे की है, जहां चोरी की वारदात ज्यादा बढ़ रही हैं. बीते दिन जब दो चोरों को चोरी करते हुए स्थानीय लोगों को पकड़ लिया तो सभी व्यापारी इकट्ठा हो गए और उन्होंने चोरों की पिटाई नहीं की बल्कि फूल माला पहनाकर दोनों चोरों का स्वागत किया. फिर मोटरसाइकिल पर बिठाकर सम्मान के साथ पुलिस के हवाले कर दिया.

इतना ही नहीं लोगों ने दोनों चोरों के खिलाफ पुलिस में कोई शिकायत भी दर्ज नहीं कराई. लोगों का मानना है कि अगर पिटाई करने के बाद चोरों को पुलिस के हवाले कर देते हैं और फिर कुछ दिन बाद छूटने के बाद चोरी की वारदात करने लग जाते हैं. 

Advertisement

व्यापार महासंघ के अध्यक्ष दिलीप अरोड़ा ने बताया कि एक दुकान में कई बार चोरी हो चुकी थी, जिसके बाद चोरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे, आज इन दोनों चोरों को पकड़ लिया गया है लेकिन इनके साथ गलत ना करके फूल माला पहनाकर इन दोनों चोरों का स्वागत किया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement