Advertisement

भरतपुर की दिल दहला देनी वाली घटना का सच आया सामने, सगे बड़े भाई को 8 बार ट्रैक्टर से कुचलने वाले का कुबूलनामा

भरतपुर के बयाना में ट्रैक्टर से 8 बार अपने भाई को कुचलकर मार डालने वाले दामोदर सिंह गुर्जर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दामोदर ने कहा कि जो कुछ हुआ वो गलती से हुआ. उसने जब ट्रैक्टर स्टार्ट करके चलाया तो उसके नीचे उसका बड़ा भाई निरपत सिंह आ गया. इससे निरपत की मौत हो गई.

दामोदर सिंह गुर्जर को पुलिस ने लिया हिरासत में. दामोदर सिंह गुर्जर को पुलिस ने लिया हिरासत में.
सुरेश फौजदार
  • भरतपुर,
  • 26 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

राजस्थान के भरतपुर में ट्रैक्टर से अपने ही भाई को 8 बार कुचलकर मार डालने वाले दामोदर सिंह गुर्जर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दामोदर का कहना है कि उसने जानबूझकर अपने भाई को नहीं मारा. जब वे लोग लड़ाई करके वापस लौट रहे थे तो उनका ट्रैक्टर वहीं खड़ा था. उसने ट्रैक्टर स्टार्ट करके चलाया तो उसका बड़ा भाई निरपत सिंह उसी ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. उसे इस बात की बिल्कुल भी भनक नहीं थी कि ट्रैक्टर के नीचे उसका भाई है. उससे जो कुछ भी हुआ गलती से हुआ. 

Advertisement

वहीं, विरोधी पक्ष यानि बहादुर सिंह गुर्जर का कहना है कि उन लोगों का इस हत्याकांड से कोई लेना देना नहीं है. उन्हें फंसाने के लिए जानबूझकर दामोदर ने अपने भाई को मारा है. बहादुर गुर्जर की मानें तो 23 अक्टूबर की सुबह अतर सिंह गुर्जर का परिवार उनके घर आ धमका. इस दौरान उनके घर में खूब हंगामा हुआ. लड़ाई के बाद अतर सिंह गुर्जर का परिवार फिर वहां से चला गया.

बहादुर सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि उनके परिवार का कोई भी सदस्य उस समय वहां मौजूद नहीं है. यह सब सोची समझी साजिश है. दामोदर ने अपने भाई को सिर्फ इसलिए मार डाला ताकि हमें फंसा सके. लेकिन वीडियो से सब साफ हो गया है कि उस दौरान हम में से कोई भी वहां मौजूद नहीं है. फिलहाल पुलिस दामोदर से इस मामले में पूछताछ कर रही है. 6 लोगों को पहले ही हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

बुधवार को बयाना थाना इलाके से एक ऐसा वीडियो सामने आया था, जिसने पूरे देश के रोंगटे खड़े कर दिए. खेतों के पास एक शख्स को बेरहमी से एक दो बार नहीं, बल्कि 8 बार कुचला गया. उसके ऊपर तब तक ट्रैक्टर चलाया गया जब तक कि शख्स ने दम नहीं तोड़ दिया. हैरत की बात ये थी कि उस समय वहां न जाने कितने ही लोग मौजूद थे. वे उस शख्स को बचा सकते थे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. वे सब तो बस वीडियो बनाने में लगे हुए थे.

शख्स की मौत हो गई तो पुलिस वहां आ पहुंची. पता चला मरने वाले का नाम निरपत सिंह गुर्जर था. वह 30 साल का था. पुलिस ने तुरंत उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. जांच शुरू हुई तो एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. पुलिस के मुताबिक, गांव में बहादुर सिंह गुर्जर अपने परिवार के साथ रहता है. उसके साथ निरपत पुत्र अतर सिंह गुर्जर के परिवार का जमीन को लेकर काफी समय से झगड़ा चल रहा था.

कई बार इन दोनों परिवारों के बीच लड़ाई-झगड़े हो चुके थे. लेकिन जमीन को लेकर कभी कोई समाधान नहीं निकला. पांच दिन पहले यानि 20 अक्टूबर को दोनों परिवारों के बीच इसी बात को लेकर एक बार फिर जमकर लड़ाई हुई. मामला थाने तक जा पहुंचा. जिसके बाद पुलिस ने दोनों परिवारों के 22 लोगों को पाबंद कर दिया था.

Advertisement

आरोपी दामोदर ने कबूला जुर्म

लेकिन बुधवार को फिर यह वीडियो सामने आया जिसमें पता चला कि अतर सिंह के बड़े बेटे निरपत सिंह की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने जांच शुरू की तो पहले 6 लोगों को हिरासत में लिया गया. पता चला कि निरपत की हत्या उसी के भाई दामोदर ने की है. लेकिन निरपत का परिवार हत्या का आरोप विरोधी पक्ष पर डालने लगा. फिर जब पुलिस ने दामोदर को गिरफ्तार किया तो पता चला कि हत्या तो उसी ने की है. लेकिन गलती से. फिलहाल इस मामले में अभी भी जांच चल रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. हो सकता है इस मामले में कोई और नई बात सामने आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement