Advertisement

खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार हादसे की शिकार, 6 की मौत, 2 की हालत गंभीर

Bharatpur News: धौलपुर के रहने वाले हरेंद्र लोढ़ा और संतोष लोढ़ा अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर एक ही कार में 9 सितंबर को खाटू श्याम जी के दर्शन करने गए थे. सोमवार रात 1:00 बजे भरतपुर होते हुए धौलपुर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया.

(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)
सुरेश फौजदार
  • भरतपुर ,
  • 11 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

राजस्थान के भरतपुर में गत रात करीब 1 बजे सड़क हादसे में धौलपुर के रहने वाले दो परिवारों के छह लोगों की मौत हो गई. दो परिवार कार में सवार होकर सीकर जिले से खाटू श्याम जी के दर्शन कर भरतपुर होते हुए धौलपुर जा रहे थे. तभी धौलपुर से भरतपुर की तरफ आ रही एक निजी बस से उनकी कार की भिड़ंत हो गई.

Advertisement

घटनास्थल पर दो सांड भी मरे हुए मिले हैं. आशंका जताई जा रही है कि रास्ते में अचानक आवारा सांड आ गए थे जिसके चलते पहले कार सांडों से टकराई और उसके बाद सामने आ रही बस से टकरा गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि तीन का इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, धौलपुर के रहने वाले हरेंद्र लोढ़ा और संतोष लोढ़ा अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर एक ही कार में विगत 9 सितंबर को खाटू श्याम जी के दर्शन करने गए थे. सोमवार रात 1:00 बजे भरतपुर होते हुए धौलपुर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया.
 
मरने वालों में हरेंद्र लोढ़ा समेत पत्नी ममता और 6 वर्षीय पुत्री जाह्नवी की मौत हो गई जबकि उनका एक साल का बेटा कान्हा सकुशल बच गया. साथ ही 16 वर्षीय पुत्री आयशा घायल हो गई, जिसका इलाज चल रहा है. वहीं, इस हादसे में संतोष और उनकी पत्नी सुधा समेत 5 वर्षीय पुत्र अनुज की मौत हो गई है. जबकि उनके 15 वर्षीय पुत्र भावेश का इलाज चल रहा है . 

Advertisement

धौलपुर के रहने वाले हरेंद्र और संतोष दोनों आपस में दोस्त थे, जो अपनी पत्नी और बच्चों संग खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए सीकर गए थे. दर्शन करने के बाद धौलपुर के लिए देर रात लौट रहे थे तभी यह घटना घटित हो गई. दो परिवारों में एक साथ 6 लोगों की मौत के बाद शोक का माहौल है . 

रूपवास थाना के एएसआई शिवराम यादव ने बताया कि बस और कार का एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें धौलपुर के रहने वाले 6 लोगों की मौत हो गई है. परिजनों को सूचना दे दी गई है और पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement