Advertisement

Rajasthan: पूर्व विधायक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में जताई अंगदान की इच्छा 

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से विधायक रहे विवेक धाकड़ ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने अपने सुसाइड नोट में दिल से पापा, दीदी, अपनी बेटी शेफाली और समस्त सहयोगी समर्थकों से माफी मांगी है. उनके पिता इंजीनियर कन्हैयालाल धाकड़ भीलवाड़ा जिला परिषद के जिला प्रमुख रह चुके हैं.

कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की फाइल फोटो. दूसरी तस्वीर में उनके अंतिम संस्कार में जुटे समर्थकों की भीड़. कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की फाइल फोटो. दूसरी तस्वीर में उनके अंतिम संस्कार में जुटे समर्थकों की भीड़.
प्रमोद तिवारी
  • भीलवाड़ा,
  • 04 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से विधायक रहे विवेक धाकड़ ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. विवेक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है. पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने अपने सुसाइड नोट में दिल से पापा, दीदी, अपनी बेटी शेफाली और समस्त सहयोगी समर्थकों से माफी मांगते हुए अंगदान करने की इच्छा जताई है.

विवेक की पत्नी सरकारी सेवा में हैं और उनके एक बेटी शेफाली है. पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के पिता इंजीनियर कन्हैयालाल धाकड़ भीलवाड़ा जिला परिषद के जिला प्रमुख रह चुके हैं. सुभाष नगर थाना अधिकारी इंस्पेक्टर शिवराज गुर्जर ने बताया कि पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने सुसाइड कर लिया. उनका शव हॉस्पिटल मोर्चरी में रखा हुआ है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- कहां से कहां ले गई बिना NEET रूस से MBBS की चाहत, छात्रा ने खोला अपने अपहरण का राज  

गृह कलेश में की आत्महत्या  

इस सूचना पर हम अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने आत्महत्या की थी. घर के जिस कमरे में उन्होंने सुसाइड किया था, जब उसकी तलाशी ली गई, तो वहां से एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें जो तथ्य लिखे हैं, उसकी हम विस्तृत जांच करेंगे. प्रथम दृष्टि में यह गृह कलेश का मामला ही लगता है. 

सुसाइड नोट में यह लिखा 

उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा, ‘मैं नहीं कहता कि मैं पूर्ण हूं, पर दूसरों से बेहतर रहकर सेवा करने का भाव का अंश पाले हूं. मेरी स्थिति का कारण वे लोग हैं, जिन्होंने मेरे इस दिल के भाव का उपभोग शोषण की दृष्टि से जानते हुए किया है. उन सभी का धन्यवाद और आभार. मैं उन सभी को कोई सांसारिक न्यायिक सजा नहीं दिलवाना चाहता हूं.’ 

Advertisement

पिता को बताया संपत्ति का हकदार 

पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने अपने सुसाइड नोट में अपनी सारी संपत्ति का हकदार भी अपने पिता को ही बताया है. उन्होंने अपने सहयोगियों समर्थको मित्रों से दिल से माफी भी मांगी है. उन्होंने लिखा है, ‘अथक प्रयासों के बाद भी मैं अपने आप और आपकी शुभकामनाएं के बावजूद ऐसा करने को मजबूर हो गया. मैं चाहता हूं कि मेरा शोषण एवं कष्ट देने वाले मुझे संवेदना नहीं दें. मेरी कोई स्मृति शेष न रखें. दुआ करें यदि अगला जन्म हो, तो बहुत अच्छा हो या मोक्ष को प्राप्त होकर मुक्त हो जाऊं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement