Advertisement

गैंगरेप कर भट्टी में झोंका... भीलवाड़ा में बच्ची की लाश ठिकाने लगाने में आरोपियों की पत्नियां भी शामिल

राजस्थान में बकरियां चराने गई नाबालिग बच्ची से दरिंदगी और हत्या के मामले ने लोगों को हिलाकर रख दिया है. जिन आरोपियों ने बच्ची से गैंगरेप किया, फिर कोयला भट्टी में जला दिया, उनकी पत्नियां भी इस दरिंदगी में शामिल थीं. पुलिस ने बताया कि लाश को ठिकाने लगाने में आरोपियों की पत्नियां उनके साथ थीं.

गैंगरेप के बाद बच्ची को भट्टी में झोंका. गैंगरेप के बाद बच्ची को भट्टी में झोंका.
प्रमोद तिवारी
  • भीलवाड़ा,
  • 05 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के कोटडी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप और उसको कोयले की भट्टी में जला देने के मामले में पुलिस ने जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनसे मामले का पूरा खुलासा हो चुका है. पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने बताया कि पुलिस ने साइंटिफिक एविडेंस और अन्य सबूतों के आधार पर इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया.

Advertisement

पुलिस ने जब इन आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि इनमें से दो ने नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप किया था. इसके बाद उसके सिर पर वार किया, जिससे बच्ची बेहोश हो गई. फिर उसे भट्टी में झोंक दिया. कुछ बॉडी पार्ट्स तालाब में फेंक दिए. पुलिस ने जब भट्टी की छानबीन की तो राख से बच्ची का हाथ का कंगन और पंजे की हड्डियां बरामद हुई थीं.

एसपी ने बताई वारदात की पूरी कहानी

बच्ची के साथ हुए गैंगरेप और भट्टी में झोंकने की घटना को लेकर एसपी आदर्श सिधू ने कहा कि बच्ची अपने घर से बकरियां चराने खेत पर गई थी. दोपहर के समय खेत के पास ही कोयला भट्टी चलाने वाले 21 साल के तसवारिया गांव के कान्हा और 25 साल के कालू ने बच्ची से गैंगरेप किया. इसके बाद लड़की के सिर पर वार किया था, जिससे बच्ची बेहोश हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः भट्टी में कंगन और पंजे की हड्डियां... भीलवाड़ा में बच्ची से गैंगरेप के बाद जिंदा जलाने की खौफनाक कहानी

आरोपियों ने बच्ची को मरा समझकर आरोपियों ने कोयला भट्टी खोलकर उसमें डाल दिया और आग लगा दी थी. रात 11 बजे के बाद आरोपियों ने जब भट्टी खोलकर देखी तो उसमें बच्ची का पूरा शरीर जला नहीं था. सिर और छाती का कुछ भाग रह गया था. उन हिस्सों को आरोपियों ने एक थैले में रखा और घटनास्थल से 100- 200 मीटर दूरी पर एक तालाब में फेंक दिया.

रात को 12:30 बजे परिजन जब बच्ची को ढूंढ़ते हुए पहुंचे तो उन्हें एक जगह बच्ची की चप्पलें दिखाई दीं. इसके बाद जब भट्टी में देखा तो उसमें बच्ची का हाथ का कंगन और पंजे की हड्डियां मिलीं. गैंगरेप के बाद बच्ची की हत्या कर भट्टी में झोंका था या उसे जिंदा ही भट्टी में झोंक दिया, फिलहाल यह अभी स्पष्ट नहीं है.

आरोपियों की पत्नियां व परिजन भी शव को ठिकाने लगाने में शामिल थे

एसपी आदर्श सिधू ने बताया कि आरोपियों में से जिन्होंने बच्ची के साथ गैंगरेप किया था, उनकी पत्नियां और उनके परिजन भी शव को ठिकाने लगाने में शामिल थे. अन्य आरोपियों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

Advertisement

एसपी ने कहा कि एफएसएल जांच और अन्य साइंटिफिक जांच के आधार पर पुलिस इस मामले को केस ऑफिसर स्कीम के तहत शीघ्र फास्ट्रैक कोर्ट में चालान पेश कर आरोपियों को सजा दिलाने की कोशिश करेगी. इस मामले में लापरवाही के आरोप में एक एएसआई को भी सस्पेंड किया है.

गुर्जर समाज और भाजपा नेताओं में आक्रोश

इस मामले में कोटडी पुलिस थाने की लापरवाही को लेकर गुर्जर समाज और भाजपा नेताओं ने आक्रोश व्यक्त कर थाने का घेराव किया. थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया है. शनिवार को मालासेरी डूंगरी के महंत ने कोटडी और जहाजपुर और शाहपुरा बंद का आह्वान किया है. प्रमुख गुर्जर नेता विजय बैंसला और प्रहलाद गुंजल भी कोटडी पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में नाबालिग से गैंगरेप के बाद भट्टी में फेंका, दरिंदगी पर उबल पड़ा भीलवाड़ा, बंद का ऐलान

गुर्जर समाज के आक्रोश को देखते हुए अजमेर पुलिस रेंज की आईजी लता मनोज कुमार ने कोटडी के थानाधिकारी खिवराज गुर्जर को सस्पेंड कर दिया है. इससे पूर्व थाने के तत्कालीन ड्यूटी ऑफिसर सहायक पुलिस उपनिरीक्षक लियाकत को भीलवाड़ा एसपी ने सस्पेंड कर दिया था. आरोप था कि उप निरीक्षक ने बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने में लापरवाही की थी.

पूरे राजस्थान से कोटड़ी पहुंच रहे लोग

Advertisement

प्रदर्शन कर रहे लोग पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा, सरकारी नौकरी और कलेक्टर व एसपी को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े हैं. आक्रोशित लोग पुलिस थाने का घेराव कर रहे हैं. कोटडी शाहपुरा और जहाजपुर बंद का आह्वान किया. पूरे राज्य से बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग कोटड़ी पहुंचेंगे. 

कोटड़ी थाने के बाहर धरने में सवाई भोज मंदिर आसिंद के महंत सुरेश दास, देवनारायण जन्म स्थली मालासेरी के पुजारी हेमराज पोसवाल, भाजपा नेता पूर्व विधायक अतर सिंह भड़ाना, विधायक गोपीचंद मीणा, गोपाल खंडेलवाल, विट्ठल शंकर अवस्थी, उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और गुर्जर समाज के लोग शामिल हैं.

भाजपा अध्यक्ष ने जांच के लिए बनाई महिला सांसदों की समिति

नाबालिग बच्ची के अपहरण, गैंगरेप और हत्या के मामले की जांच के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की महिला सांसदों की चार सदस्यीय समिति बनाई है. इस समिति में सांसद सरोज पांडेय को संयोजक बनाया गया है. रेखा वर्मा, कान्ता कर्दम और लॉकेट चटर्जी इसकी सदस्य होंगी. यह जांच समिति घटनास्थल का दौरा कर अपनी रिपोर्ट जेपी नड्डा को सौंपेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement