Advertisement

Rajasthan: स्पा सेंटर पर मिलीं थाईलैंड की लड़कियां, मसाज की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा

राजस्थान के भीलवाड़ा में स्पा सेंटर पर मसाज के नाम पर अनैतिक काम हो रहा था. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी की तो स्पा सेंटर पर थाईलैंड की चार लड़कियां और कुछ युवक संदिग्ध हालत में मिले. पुलिस ने कुल 8 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. 

स्पा सेंटर पर मिलीं थाईलैंड की लड़कियां. स्पा सेंटर पर मिलीं थाईलैंड की लड़कियां.
aajtak.in
  • भीलवाड़ा,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

राजस्थान के भीलवाड़ा (Rajasthan Bhilwara) में पुलिस ने कई स्पा सेंटर पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने थाईलैंड की 4 लड़कियों सहित आठ लोगों को अरेस्ट किया है. पुलिस (Police) को शिकायत मिली थी कि इन स्पा सेंटर (Spa Center) पर मसाज के नाम पर अनैतिक काम होता है.

कोटडी के पुलिस उप अधीक्षक पवन कुमार ने कहा कि एसपी आदर्श सिद्धू के निर्देश पर रात में भीलवाड़ा के कई स्पा सेंटर पर छापेमारी की गई. सबसे पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में कावा खेड़ा में बुद्धा स्पा सेंटर पर छापा मारा. वहां से चार लड़कियों और कुछ युवकों को संदिग्ध अवस्था में हिरासत में लेकर पूछताछ की.

Advertisement

इसके बाद प्रतापनगर थाना क्षेत्र में सिगनेचर स्पा सेंटर पर भी कार्रवाई की. पुलिस ने शहर के अन्य तीन स्पा सेंटर पर भी पहुंचकर जांच की. पुलिस का कहना है कि इन स्पा सेंटर की आड़ में क्या-क्या अवैध गतिविधियां हो रही थीं, इसका पता लगाया जा रहा है.

सूत्रों के अनुसार, भीलवाड़ा में बड़ी संख्या में स्पा सेंटर चलाए जा रहे हैं. इन पर देश और विदेश की लड़कियों को काम पर रखा जाता है. यहां स्पा पर मसाज के नाम पर अनैतिक काम होते हैं. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.

एसपी बोले- लंबे समय से मिल रही थीं देह व्यापार की शिकायतें

भीलवाड़ा के एसपी आदर्श सिद्धू ने बताया कि लंबे समय से मसाज पार्लर में देह व्यापार की शिकायतें मिल रही थीं. इसी के तहत मंगलवार रात पुलिस ने बुद्धा स्पा इंटरनेशनल थाई मसाज, लाइव स्पा व सिग्नेचर स्पा पर रेड मारी. यहां से पुलिस ने थाईलैंड की चार लड़कियां, केरल के रहने वाले मैनेजर, सवाद उर्फ हेरूनल सबलपुरा निवासी नरेंद्रसिंहपुर निवासी अरुण और राजकुमार को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

एसपी ने बताया कि शहर में मसाज पार्लर के नाम पर हो रहे इस कारोबार को पकड़ने के लिए कोटडी सीओ पवन कुमार, गुलाबपुरा सीओ लोकेश कुमार, मांडलगढ़ सीओ कीर्ति सिंह के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी सुरेश कुमार चौधरी व प्रताप नगर थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा ने कार्रवाई की.

(रिपोर्टः प्रमोद तिवारी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement