Advertisement

बैंक से दूसरी शाखा जा रहा था कैशियर, कार सवार बदमाशों ने लूट लिया 16 लाख रुपए से भरा बैग

राजस्थान के आसींद कस्बे में स्थित बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा से कैशियर 16 लाख रुपए कैश लेकर बदनोर शाखा जा रहे थे. उसी दौरान रास्ते में नाहरा मगरा इलाके में दो बदमाश कार से आए और कैश लूटकर फरार हो गए. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

कैशियर से लूट लिए 16 लाख रुपए. कैशियर से लूट लिए 16 लाख रुपए.
aajtak.in
  • भीलवाड़ा,
  • 02 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में बैंक कैशियर से कार सवार बदमाशों ने 16 लाख रुपए लूट लिए. लूट की इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फेल गई. लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने भीलवाड़ा के साथ ही प्रदेशभर में नाकाबंदी कराई है. फिलहाल लुटेरों का पता नहीं चल पाया है. घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, बदनोर थाना पुलिस का कहना है कि बैंक कैशियर धूनाराम भील बदनोर स्थित बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से आसींद शाखा पहुंचे. यहां उन्होंने बदनोर शाखा के लिए 16 लाख रुपए कैश लिया. इसके बाद धूनाराम कैश लेकर आसींद से बदनोर के लिए रवाना हो गए.

कैश से भरा बैग लेकर ब्यावर की ओर भाग गए लुटेरे

पुलिस का कहना है कि जब धूनाराम नाहर मगरा इलाके में पहुंचे तो आसींद की ओर से एक कार आई, जिसमें 2 लोग सवार थे. कार सवारों ने कैशियर धूनाराम से 16 लाख रुपए वाला बैग लूट लिया और भीम ब्यावर की ओर भाग गए.

बदनोर पुलिस का कहना है कि वारदात के आधे घंटे बाद पुलिस को सूचना मिली. इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने कैशियर से वारदात की जानकारी ली और भीलवाड़ा जिले के साथ ही प्रदेशभर में लुटेरों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी शुरू कर दी. फिलहाल लुटेरों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है.

Advertisement

(रिपोर्टः प्रमोद तिवारी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement