Advertisement

Rajasthan: पुल पार करते समय नदी में गिर गई कार, दो दोस्तो की मौत, 1 घायल

बांसवाड़ा जिले में बड़ा हादसा हो गया. पुल पार करते समय एक कार नदी में गिर गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

(सोर्स - Meta AI). (सोर्स - Meta AI).
aajtak.in
  • बांसवाड़ा,
  • 03 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में बड़ा हादसा हो गया. पुल पार करते समय एक कार नदी में गिर गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर राम लाल ने बताया कि घटना शनिवार देर रात उदयपुर-बांसवाड़ा स्टेट हाईवे पर चिड़ियावासा गांव में हुई. बताया जा रहा है कि तीन दोस्त कार से घर जा रहे थे. इस दौरान पुल पार करते समय कार नदी में गिर गई. आनन-फानन में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी.

ये भी पढ़ें- राजस्थान: एनएच पर टैंकर से टकराई यात्रियों से भरी जीप, नौकरी ढूंढने पाली जा रहे 8 लोगों की मौत

इलाज के दौरान मयूर और राजेश की हुई मौत

इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने पीड़ितों को बचाया. इसके बाद पीड़ितों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मयूर और राजेश की मौत हो गई और ईशान का इलाज चल रहा है. पीड़ितों की पहचान मयूर टेलर (29), राजेश कलाल (30) और ईशान के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Expressway से 20 फीट नीचे पानी टैंकर पर गिरा ट्रक, खौफनाक हादसा CCTV में कैद

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement