Advertisement

हनुमानगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वाहन चोर गिरोह के 3 बदमाश गिरफ्तार

हनुमानगढ़ पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 18 बाइक, 10 चेसिस और 4 स्क्रैप इंजन बरामद की है. पुलिस का कहना है कि आरोपी नशे के लिए चोरियां करते थे और बाइक चुराकर कम दामों पर बेच देते थे. इस गिरोह में आरोपी कन्नू सोनी मास्टरमाइंड है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
गुलाम नबी
  • हनुमानगढ़,
  • 29 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 18 बाइक, 10 चेसिस और 4 स्क्रैप इंजन बरामद की है. खास बात यह है कि बरामद चेसिस के नंबर मिटा दिए गए हैं. पुलिस का कहना है कि एफएसएल की टीम से जांच कराई जाएगी, ताकि बाइक के वास्तविक मालिक के बारे में जानकारी जुटाया जा सके.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि आए दिन सूचना मिल रही थी कि वाहन चोरी हो रहे हैं. इसको गंभीरता से लेते हुए टीमों का गठन किया गया. इसके बाद पुलिस के गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब इनसे पूछताछ में जुटी है कि उन्होंने कहां-कहां चोरी की है. पकड़े गए आरोपी कन्नू, कबाड़ी प्रिंस और रोहित ऐनी अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पड़ें- 5 दोस्तों का 'लोकल गैंग', अपने खर्चे के लिए चोरी की 18 बाइक, फिर...

नशे की पूर्ति लिए करते थे बाइक की चोरियां

उनकी निशानदेही पर बाइक बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि नशे की पूर्ति के लिए चोरियां करते थे और बाइक चुरा कर कम दामों पर बेच देते थे. इस गिरोह में आरोपी कन्नू सोनी मास्टरमाइंड है. वह नशा करने का आदी है, जिसे हनुमानगढ़ के टाउन में कई बार चोरी करना कबूल किया है. आरोपियों के खिलाफ पहले से मारपीट समेत कुल पांच प्रकरण दर्ज हैं.

Advertisement
बरामद बाइक.

'आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा'

विकास सांगवान ने आगे बताया कि निश्चित तौर पर पकड़े गए आरोपियों से कुछ और वारदातों के खुलासा होने की उम्मीद है. क्योंकि हनुमानगढ़ में लंबे समय से बाइक चोरी के काफी मामले दर्ज हुए हैं. पहले भी पुलिस ने एक बड़े चोर गिरोह का खुलासा किया था. यह दूसरा बाइक चोर गिरोह का खुलासा हुआ है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा. उम्मीद है कि और बड़ी वारदातों का खुलासा होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement