Advertisement

उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 लाख की अफीम दूध के साथ 2 तस्कर अरेस्ट

उदयपुर पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक स्विफ्ट कार को चेक किया. इस दौरान पुलिस ने कार की बॉडी के अंदर बने विशेष चेंबर से 2 किलोग्राम अफीम दूध बरामद की, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये आंकी गई. इस मामले में पुलिस की टीम ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
सतीश शर्मा
  • उदयपुर,
  • 12 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

राजस्थान के उदयपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्विफ्ट कार के अंदर बने विशेष चेंबर से 20 लाख रुपये कीमत की 2 किलोग्राम अफीम दूध बरामद की है. इस मामले में पुलिस की टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, प्रतापनगर थाना पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक स्विफ्ट कार को चेक किया. इस दौरान पुलिस ने कार की बॉडी के अंदर बने विशेष चेंबर से 2 किलोग्राम अफीम दूध बरामद की, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये आंकी गई. इस मामले में पुलिस की टीम ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कार में छुपा कर नेपाल से लखनऊ ले जा रहे थे एक करोड़ की अफीम, ATS ने ऐसे किया गिरफ्तार

मामले में SHO ने कही ये बात

थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मेवाड़ से सटे क्षेत्रों में आकर अवैध अफीम दूध खरीद कर बेचते हैं. आरोपी पुलिस नाकाबंदी से बचने के लिए नया हथकंडा अपना रहे हैं. तस्कर कार की बॉडी में बनाए गए विशेष चेंबर में अवैध अफीम दूध रखकर पुलिस को गुमराह करने के लिए अस्पताल के कागजात रखते हैं. मगर, पुलिस ने इसका भंडाफोड़ कर दिया. 

'आरोपी को भेजा गया जेल'

एसएचओ भरत योगी ने आगे बताया कि पुलिस ने इस मामले में सांचौर जिला के सिवाड़ा के रहने वाले अक्षय सिंह के 38 साल के बेटे गणपत सिंह सोलंकी और सांचौर जिला के सेवाड़ा के रहने वाले दीप सिंह सोलंकी के 30 साल के बेटे महिपाल सिंह को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी को जेल भेज दिया गया है. मामले में जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement