Advertisement

Alwar: गलत इंजेक्शन लगाने से 14 माह के मासूम की मौत, अवैध क्लिनिक और लैब सील

अलवर में शुक्रवार को 14 माह के मासूम बच्चे को गलत इंजेक्शन लगाने से उसकी मौत हो गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए रैणी सीएचसी प्रभारी और तहसीलदार ने मिलकर क्लिनिक पर कार्रवाई की. मौके से दवा और चिकित्सा उपकरण जब्त किए गए. साथ ही क्लिनिक को सील कर दिया गया. 

फर्जी क्लिनिक के प्रशासन ने किया सील फर्जी क्लिनिक के प्रशासन ने किया सील
हिमांशु शर्मा
  • अलवर ,
  • 07 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

राजस्थान के अलवर जिले में एक 14 माह के बच्चे की इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई. इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और अवैध क्लिनिक को सीज कर दिया गया. साथ ही क्लिनिक संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. इसके अलावा अवैध रूप से चल रही चार जांच लैब को भी बंद कर दिया गया. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि आरोपियों से सख्ती से निपटा जाएगा. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, रैणी के नसिया तिराहे पर स्थित एक निजी क्लिनिक में शुक्रवार को 14 माह के मासूम बच्चे को गलत इंजेक्शन लगाया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए रैणी सीएचसी प्रभारी और तहसीलदार ने मिलकर क्लिनिक पर कार्रवाई की. मौके से दवा और चिकित्सा उपकरण जब्त किए गए. साथ ही क्लिनिक को सील कर दिया गया. 

अवैध क्लिनिक और जांच लैब्स सील

बीसीएमओ डॉक्टर रामस्वरूप मीणा ने बताया कि बच्चे की मौत के बाद चार सदस्यीय जांच दल ने पीड़ित परिवार से बात की. परिजनों ने कृष्णा चाइल्ड हॉस्पिटल पर गलत इलाज का आरोप लगाया. जांच के बाद अस्पताल को सीज कर दिया गया.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि यह क्लिनिक पहले भी अवैध रूप से चल रहा था और कुछ दिन पहले ही इसे बंद भी करवाया गया था. बावजूद इसके बिना अनुमति फिर से क्लिनिक खोला गया और मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया था. घटना के बाद से क्लिनिक संचालक फरार है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement

14 माह के मासूम की हुई थी मौत 

इसके अलावा क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही चार जांच लैब को भी सील कर दिया गया. इन लैब्स के पास न तो लाइसेंस था और न ही कोई अन्य सुविधा. विभाग को लंबे समय से इन लैब्स की शिकायतें मिल रही थीं. जांच में यह बात भी सामने आई कि ये लैब बिना किसी सरकारी अनुमति के संचालित हो रही थीं. इस घटना ने रैणी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय प्रशासन अब इस मामले पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement