Advertisement

दलित युवक के साथ शादी करने पहुंची युवती, कोर्ट के सामने से घरवालों ने किया किडनैप, Video

राजस्थान के बीकानेर जिले में एक लड़की अपने दलित प्रेमी से शादी करने कोर्ट पहुंची थी. इस दौरान लड़की के परिजनों ने कोर्ट के सामने से उसका अपहरण कर लिया. इस घटना का वीडियो सामने आया है. इस मामले की शिकायत लड़की के प्रेमी ने पुलिस

कोर्ट के सामने से लड़की को उठा ले गए परिजन. कोर्ट के सामने से लड़की को उठा ले गए परिजन.
aajtak.in
  • बीकानेर,
  • 28 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

राजस्थान के बीकानेर में एक लड़की अपने दलित प्रेमी के साथ शादी करने कोर्ट पहुंची थी. इसी बीच लड़की के परिजन आ गए और लड़की को किडनैप कर ले गए. इस दौरान लड़की के परिजनों ने दलित युवक और उसकी बहनों के साथ मारपीट भी की. यह घटना सोमवार की बताई जा रही है. इस मामले का वीडियो सामने आया है.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक लड़की को सरेआम जबरदस्ती उठाकर ले जा रहे हैं. ये लोग लड़की के परिजन बताए जा रहे हैं. दरअसल, लड़की का दलित युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की के परिजन इसके विरोध में थे. इसी के चलते लड़की के परिजनों ने उसे बीकानेर से उसकी ननिहाल भेज दिया था.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

तीन दिन पहले प्रेमी के घर पहुंच गई थी लड़की

तीन दिन पहले लड़की अपना ननिहाल छोड़कर प्रेमी के घर चली गई थी. इसके बाद सोमवार को कोर्ट खुलने पर वह अपने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज करने पहुंची. लड़की का प्रेमी नायक जाति का है, वह अपनी बहनों और दोस्तों के साथ कोर्ट पहुंचकर कागजी काम पूरे कर रहा था, उसी दौरान अचानक लड़की का मामा और अन्य रिश्तेदार वहां आ पहुंचे.

युवक ने एसपी से लगाई कार्रवाई की गुहार

लड़की के रिश्तेदारों ने लड़की के प्रेमी और उसके साथ आए लोगों के साथ बुरी तरह मारपीट की. इसके बाद लड़की को जबरन कार में डाल कर ले गए. घटना के बाद युवक ने एसपी से मामले की शिकायत की. युवक ने युवती का पता लगाने के लिए गुहार लगाई है.

(रिपोर्टः अपर्णेश गोस्वामी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement