Advertisement

बाइक सवार बदमाशों ने चाचा-भतीजे से की लूटपाट, 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 लाख 10 हजार की लूट का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दोनों आरोपियों की कब्जे से लूटी गई पूरी नगदी भी बरामद कर ली गई है. दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है. उनसे कई अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की उम्मीद है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
गुलाम नबी
  • हनुमानगढ़,
  • 14 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

राजस्थान के हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 लाख 10 हजार की लूट का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, एक आरोपी आदतन अपराधी है, जिस पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. वह कुछ दिन पहले ही एक प्रकरण में जमानत पर जेल से बाहर आया था. फिलहाल, पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार दे रात रिडमलसर श्रीगंगानगर के रहने वाले रवि धानक ने लूट की एफआईआर दर्ज कराई थी. उसने रिपोर्ट दी कि वह रिडमलसर मंडी से अपने सेठ की दुकान से नोहर मंडी में मूंग और तारामीरा की फसल बेचने गया था. फसल बेचकर 5 लाख 10 हजार रुपये हुए, उसे लेकर वह ट्रैक्टर ट्राली पर अपने चाचा कालूराम के साथ रिडमलसर के लिए रवाना हुआ.

आरोपियों ने मारपीट कर और रुपये लेकर हुए फरार

गांव लखुवाली में पेशाब करने के लिए रुका और दुकान से कुछ सामान खरीदा. इस दौरान वहां मौजूद आरोपियों को संदेह हो गया कि उनके पास रुपये हैं. फिर जब वह वहां से निकला, तो बाइक सवार दो अज्ञात लड़कों ने पीछा किया. इसके रास्ते में आरोपियों ने चाचा कालूराम से मारपीट कर रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई सोहनलाल को सौंप थी.

Advertisement

सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की हुई पहचान

टाउन थाना प्रभारी वेदपाल ने बताया कि श्रीगंगानगर के रिडमलसर के रहने वाले ट्रैक्टर चालक और उसके चाचा से मारपीट कर 5 लाख से अधिक की राशि लूटने की वारदात का टाउन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी का सहारा लेते हुए आरोपियों की पहचान की और उनको दबोच लिया. 

दोनों आरोपियों से पुलिस कर रही है पूछताछ

गिरफ्तार दोनों आरोपियों की कब्जे से लूटी गई पूरी नगदी भी बरामद कर ली गई है. आरोपी सद्दाम हुसैन और इसराइल को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक आरोपी आदतन अपराधी है, जिस पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं. आरोपी सद्दाम कुछ दिन पहले ही एक प्रकरण में जमानत पर जेल से बाहर आया था. दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है. उनसे कई अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement