Advertisement

Rajasthan: लड़कियों को डराने के लिए बाइक से खतरनाक स्टंट, सोशल मीडिया पर डाले वीडियो वायरल, फिर...

झुंझुनूं जिले में सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए सड़क पर स्टंट करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी समीर कायमखानी भीड़भाड़ वाली जगहों पर महिलाओं को डराता और उनके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करता था. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने उसे विज्ञान पार्क के पास से पकड़ा और उसकी बाइक जब्त कर ली.

बाइक से स्टंट करने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा बाइक से स्टंट करने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा
हिमांशु शर्मा
  • झुंझुनूं,
  • 21 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत में सड़क पर खतरनाक स्टंट करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी समीर कायमखानी भीड़भाड़ वाली सड़कों पर बिना नंबर प्लेट और मॉडिफाइड बाइक से स्टंट करता था. वह महिलाओं और लड़कियों को डराने के लिए उनके नजदीक से तेज रफ्तार बाइक निकालता और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करता था.

Advertisement

झुंझुनूं जिले की नवलगढ़ पुलिस ने विज्ञान पार्क के पास से समीर को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, लोगों की लगातार शिकायतों और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. समीर अपने दोस्तों के साथ बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहा था और पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा.

पुलिस जांच में पाया गया कि समीर बिना नंबर प्लेट की मॉडिफाइड बाइक चला रहा था, जिसमें तेज आवाज वाले हॉर्न और साइलेंसर हटाए गए थे. उसके पास बाइक के कोई दस्तावेज भी नहीं मिले.

लड़कियों को डराने के लिए करता था स्टंट

पुलिस के मुताबिक, समीर भीड़भाड़ वाली सड़कों पर महिलाओं के नजदीक से तेज रफ्तार बाइक निकालता और उन्हें डराने की कोशिश करता था. वह इस दौरान वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता ताकि उसे ज्यादा लाइक्स और फॉलोअर्स मिल सकें.

Advertisement

लोगों की शिकायत के बाद पुलिस कार्रवाई की

एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि विज्ञान पार्क के पास कुछ युवक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर स्टंट कर रहे थे और रील बना रहे थे. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक पुलिस से बहस करने लगे. इसके बाद समीर को गिरफ्तार कर उसकी बाइक जब्त कर ली गई. पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई

नवलगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सड़क पर खतरनाक स्टंट करने और लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अब समीर के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास कर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement