
राजस्थान के उदयपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक बंदूक की दुकान में ब्लास्ट से मालिक और मजदूर की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. स्थानीय लोगों ने बताया कि ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि बिल्डिंग की खिड़की और दरवाजों के परखच्चे उड़ गए. धमाके की आवाज 500 मीटर तक सुनाई दी.
इस मामले पर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि राजेंद्र देवपुरा एंड कंपनी की बिल्डिंग में हादसा हुआ. दुकान का मालिक राजेंद्र बंदूक खरीदने और बेचने का काम करता था. दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह अपने साथ एक मजूदर के साथ काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक धमाका हुआ और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
बंदूक बनाने की दुकान पर हुआ ब्लास्ट
बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि दरवाजे, खिड़की उखड़कर बाहर गिर गए. पुलिस ने दोनों की क्षत-विक्षत लाशों को उठाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. स्थानीय लोगों के मुताबिक दुकान में बंदूक बनाने का काम होता था. जिसके चलते यहां बारूद का भी इस्तेमाल किया जाता था.
दुकान मालिक और मजदूर की मौके पर ही हुई मौत
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि ब्लास्ट के कारणों का पता लगाया जा रहा है. धमाका इतना तेज था कि एक व्यक्ति का शव सीढ़ियों पर पड़ा मिला तो दूसरे का शव सड़क पर आ गया था. सूचना पर मौके पर आईजी अजयपाल लाम्बा, एसपी योगेश गोयल और DSP छगन पुरोहित पहुंचे. धमाके की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई.