Advertisement

बंदूक की दुकान में ब्लास्ट, मालिक और मजदूर की मौत, बिल्डिंग के बाहर पड़े मिले शव

उदयपुर में एक बंदूक की दुकान पर ब्लास्ट से मालिक और मजदूर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि दरवाजे, खिड़की उखड़कर बाहर गिर गए. पुलिस ने दोनों की क्षत-विक्षत लाशों को उठाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. स्थानीय लोगों के मुताबिक दुकान में बंदूक बनाने का काम होता था. जिसके चलते यहां बारूद का भी इस्तेमाल किया जाता था.

बंदूक की दुकान में ब्लास्ट से दो की मौत बंदूक की दुकान में ब्लास्ट से दो की मौत
सतीश शर्मा
  • उदयपुर,
  • 11 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

राजस्थान के उदयपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक बंदूक की दुकान में ब्लास्ट से मालिक और मजदूर की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. स्थानीय लोगों ने बताया कि ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि बिल्डिंग की खिड़की और दरवाजों के परखच्चे उड़ गए. धमाके की आवाज 500 मीटर तक सुनाई दी. 

Advertisement

इस मामले पर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि राजेंद्र देवपुरा एंड कंपनी की बिल्डिंग में हादसा हुआ. दुकान का मालिक राजेंद्र बंदूक खरीदने और बेचने का काम करता था. दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह अपने साथ एक मजूदर के साथ काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक धमाका हुआ और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

बंदूक बनाने की दुकान पर हुआ ब्लास्ट 

बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि दरवाजे, खिड़की उखड़कर बाहर गिर गए. पुलिस ने दोनों की क्षत-विक्षत लाशों को उठाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. स्थानीय लोगों के मुताबिक दुकान में बंदूक बनाने का काम होता था. जिसके चलते यहां बारूद का भी इस्तेमाल किया जाता था.

दुकान मालिक और मजदूर की मौके पर ही हुई मौत

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि ब्लास्ट के कारणों का पता लगाया जा रहा है. धमाका इतना तेज था कि एक व्यक्ति का शव सीढ़ियों पर पड़ा मिला तो दूसरे का शव सड़क पर आ गया था. सूचना पर मौके पर आईजी अजयपाल लाम्बा, एसपी योगेश गोयल और DSP छगन पुरोहित पहुंचे. धमाके की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement