
राजस्थान के बीकानेर के वल्लभ गार्डन कॉलोनी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. कॉलोनी के एक मकान से एक के बाद एक परिवार के तीन लोगों के शव मिले. बिजनेसमैन का शव कमरे की छत पर लगे हुक से लटका हुआ मिला. जबकि उसकी पत्नी और बेटी का शव फर्श पर पड़ा हुआ मिला. पुलिस इस मामले को प्रथम दृष्टिया सामूहिक आत्महत्या का मामला मानकर जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू की है. अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है. पुलिस ने कहा कि शव करीब 15 दिन पुराने हैं.
डिप्टी एसपी सदर विशाल जांगिड़ ने बताया कि बल्लभ गार्डन में रहने वाले नितिन खत्री अपनी पत्नी रजनी व 18 साल की बेटी जेसिका के साथ घर में मृत अवस्था में मिले हैं. मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाया. पुलिस ने तीनों शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है. उन्होंने बताया कि घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने देर रात मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने देखा कि नितिन का शव कमरे में फंदे पर लटका हुआ है. जबकि पत्नी व बेटी का शव जमीन पर पड़ा हुआ था. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा होने लगे. पुलिस ने बताया कि सभी शव करीब 15 दिन पुराने लग रहे हैं.
आशंका जताई जा रही है कि नितिन खत्री ने पहले पत्नी और बेटी को मौत के घाट उतारा और उसके बाद खुद फंदे पर लटक गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चल सकेगा. पुलिस ने बताया कि नितिन बिजली की फिटिंग का सामान बेचने का काम करते थे व उनकी कालोनी में ही दुकान है. आमतौर पर नितिन की पत्नी रजनी दुकान पर बैठती थी. जबकि उनकी बेटी कॉमर्स की स्टूडेंट थी. पड़ोसी ने बताया कि दुकान अच्छी चलती थी. इसलिए आर्थिक तंगी जैसी कोई बात अभी तक सामने नहीं आई है.
ऐसे में व्यापारी परिवार ने आत्महत्या क्यों की, ये पुलिस के सामने ही बड़ा सवाल है. पुलिस ने मामले की सूचना मृतकों के परिजनों को दी है. आस पड़ोस के लोगों के अलावा परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है व लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने कहा कि एफएसएल टीम की मदद से घटनास्थल से साक्षय जताने के प्रयास किया जा रहे हैं.