Advertisement

राजस्थान: दो फाइनेंस कर्मचारियों पर डाला कढ़ाई से खौलता तेल, एक अस्पताल में भर्ती

झुंझुनूं में गुरुवार को लोन की बकाया किश्त लेने गए फाइनेंस कर्मचारियों पर गर्म तेल डालकर झुलसाने का मामला सामने आया है. आनन-फानन में दोनों कर्मचारियों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं, दूसरे का इलाज चल रहा है. आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गया.

अस्पताल में भर्ती फाइनेंस कर्मी अस्पताल में भर्ती फाइनेंस कर्मी
aajtak.in
  • झुंझुनूं,
  • 15 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

राजस्थान के झुंझुनूं से सनसनीखेज मामला सामने आया है. किश्त की रकम लेने पहुंचे दो फाइनेंस कर्मचारियों पर आरोपी ने कढ़ाई से खौलता तेल डाल दिया. इसमें दोनों कर्मचारी झुलस गए. इसमें एक की हालत नाजुक है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया. 

जानकारी के मुताबिक झुंझुनूं के खेतानों का मोहल्ला के रहने वाले सुरेंद्र स्वामी ने बजाज फाइनेंस से पर्सनल लोन ले रखा था. इसकी किश्त लेने के लिए कंपनी ने दो कर्मचारी कुलदीप और नवीन कुमार को भेजा था.

Advertisement

घर पर सुरेंद्र स्वामी नहीं मिला, तो दोनों कर्मचारियों ने सुरेंद्र फोन पर बातचीत की. इसके बाद सुरेंद्र ने उन्हें झुंझुनूं के राणी सती रोड पर आईसीआईसीआई बैंक के पास बुलाया. 

किश्त को लेकर हुई बहस, जग से डाला गर्म तेल
  
दोनों कर्मचारी बताई गई जगह पर पहुंचे. इसके बाद किश्त को लेकर दोनों पक्षों के बीच गरमागरमी हो गई. इतने में सुरेंद्र स्वामी ने पास ही की एक दुकान से कड़ाही से जग में गर्म तेल भरा और दोनों पर डाल दिया. गर्म तेल के कारण नवीन कुमार बुरी तरह झुलस गए.

वहीं, कुलदीप को भी गर्म तेल की कुछ छींटे पड़ीं. इसके बाद दोनों घायलों को बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से कुलदीप को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं, नवीन का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

फरार आरोपी की तलाश कर रही है पुलिस 

घटना को लेकर कोतवाली पुलिस ने सुरेंद्र स्वामी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. फिलहाल, झुंझुनूं कोतवाली के एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि फाइनेंस कर्मचारियों पर गर्म तेल डालने का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस घटना के बाद से फरार आरोपी की तलाश कर रही है.

(रिपोर्ट- नैना शेखावत)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement