Advertisement

दुकान का ताला तोड़कर 120 क्विंटल सरसों, 10 क्विंटल तेल चुराया, गाड़ी लेकर पहुंचे थे चोर

राजस्थान के करौली में चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़कर 120 कट्टे, 10 क्विंटल तेल और 4 क्विंटल खल चोरी कर ली. इस मामले की शिकायत पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से की है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना को लेकर पीड़ित ने ग्रामीणों के साथ पहुंचकर एसपी से भी शिकायत की.

एसपी के पास शिकायत लेकर पहुंचे लोग. एसपी के पास शिकायत लेकर पहुंचे लोग.
गोपाल लाल माली
  • करौली,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

राजस्थान के करौली में चोरों ने गोदाम की शटर तोड़कर सरसों के 120 कट्टा, 4 खल की बोरी और तेल की 10 कैन चोरी कर लीं. इस मामले को लेकर पीड़ित व ग्रामीणों ने करौली एसपी से शिकायत की. एसपी ने जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की बात कही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, मामचारी गांव निवासी मुस्तकीम पुत्र उम्मेदी ने बताया कि करौली-गंगापुर मार्ग स्थित बरखेड़ा पुल के पास उसका तेल पिराई का काम है. बरखेड़ा पुल के पास दुकान किराए पर लेकर उसमें स्पेलर मशीन लगाई है. सोमवार शाम वह दुकान बंद कर गांव चला गया.

Advertisement

बीती रात अज्ञात चोर गोदाम का शटर तोड़कर 120 कट्टा सरसों, 10 सरसों के तेल के कैन और चार कट्टा खल चुरा ले गए. घटना की सूचना मकान मालिक ने फोन पर दी. मामले को लेकर करौली कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराई है. पीड़ित का कहना है कि जीवन यापन तेल पिराई के काम से ही होता है. उसने एसपी से कार्रवाई की मांग की है. 

केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

जिस जगह से चोरी हुई है, उसके नजदीक ही एक सत्संग हो रहा था, जिसमें बड़ी संख्या में सत्संगी पहुंचे थे. वहां गाड़ियां खड़ी थीं. इतनी भीड़ के बीच दुकान की शटर तोड़कर सरसों के 120 कट्टे, 10 क्विंटल तेल और 4 क्विंटल खल चोरी कर गाड़ी में भर ले गए. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement