Advertisement

विदाई के बाद ससुराल पहुंचने से पहले ही दुल्हन का किडनैप, देखते रह गए दूल्हा और बाराती

राजस्थान के भीलवाड़ा में तीन बदमाश तलवार की नोक पर एक दुल्हन का अपहरण करके फरार हो गए. दूल्हा और बारातियों ने काफी दूर तक उनका पीछा किया लेकिन वे हाथ नहीं लगे. दूल्हे का आरोप है कि दुल्हन के प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने मामले की दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है.

 दूल्हा-दुल्हन दूल्हा-दुल्हन
aajtak.in
  • भीलवाड़ा,
  • 26 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

राजस्थान के भीलवाड़ा में प्रेमी ने दूल्हे और उसके परिजनों के सामने ही दुल्हन का अपहरण कर लिया. विदाई के बाद दूल्हा-दुल्हन मंदिर में दर्शन के लिए गए थे, तभी प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वहीं पर वारदात को अंजाम दिया. दूल्हे के परिजनों ने प्रेमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है. पुलिस का कहना है कि दुल्हन और उसके प्रेमी की तलाश शुरू कर दी गई है.  

Advertisement

दरअसल, भीलवाड़ा के बिजोलिया के रहने वाले रवि नायक की शादी शुक्रवार को लाछुड़ा की रहने वाली कविता (बदला हुआ नाम) के साथ हुई. इसके बाद दूल्हा-दुल्हन अपने परिजनों और कुछ बारातियों के साथ कृषि मंडी में स्थित मंदिर में दर्शन के लिए गए. इस दौरान तीन बदमाश स्कूटर लेकर आए और तलवार के नोक पर कविता को उठाकर ले गए. दूल्हा रवि और उसके परिजनों ने बदमाशों का पीछा किया. मगर, तीनों बदमाश हाथ नहीं लगे. इसके बाद रवि ने भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई. रवि का कहना है कि पत्नी की विदाई के बाद हम मंदिर गए थे. वहां से भगवान का आशीर्वाद लेकर कार में बैठ ही रहे थे. तभी यह वारदात हुई. 

दुल्हन को उसका प्रेमी लेकर हुआ फरार

दूल्हे का आरोप है कि तभी दीपक कोली ने साथियों के साथ आया और तलवार की नोक पर उसकी पत्नी को जबरन उठा कर ले गया. रवि का कहना है कि इस दौरान योगिता मेरा हाथ पकड़ी थी, जिससे मेरे हाथ पर भी चोट लग गई. 

Advertisement

सुभाष नगर थाना प्रभारी जगदीश चंद्र मीणा ने बताया कि बिजोलिया के रहने वाले रवि नायक ने एफआईआर दर्ज कराई है. उसमें कहा गया है कि उसकी शादी कविता के साथ हुई और मंदिर में दर्शन करने के बाद जब हम लौट रहे थे तो उसके प्रेमी ने इस वारदात को अंजाम दिया. 

जल्द ही बदमाशों को पकड़ा जाएगा- पुलिस

पुलिस ने बताया कि तीन बदमाशों ने तलवार की नोक पर अपहरण कर लिया. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.  

(रिपोर्ट-प्रमोद तिवारी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement