Advertisement

ताला तोड़ा, भगवान की पूजा की, फिर मंदिर में चोरी... सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

राजस्थान के अलवर में एक चोर पहले मंदिर गया और पूजा की. इसके बाद मौका पाते ही मंदिर के दानपात्र में रखे पैसे और मंदिर का अन्य सामान चोरी कर फरार हो गया. ऐसा ही मामला साइबर थाने के सामने फ्रेंड्स कॉलोनी के मंदिर से सामने आई है. जहां चोर पहले मंदिर में घुसा और पूजा की. इसके बाद मंदिर के दानपात्र में रखे पैसे चुरा ली.

अलवर के हनुमान मंदिर में चोरी. अलवर के हनुमान मंदिर में चोरी.
हिमांशु शर्मा
  • अलवर,
  • 17 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

राजस्थान के अलवर से चोरी की की हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. एक चोर पहले मंदिर में गया और पूजा की. इसके बाद मौका पाते ही मंदिर के दानपात्र में रखे पैसे और मंदिर का अन्य सामान चोरी कर फरार हो गया. यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. ऐसा ही मामला साइबर थाने के सामने फ्रेंड्स कॉलोनी के मंदिर से सामने आई है.

Advertisement

मामला एनईबी थाना क्षेत्र के आदर्श नगर का है. राम सरकार हनुमान मंदिर में चोर मंदिर का ताला तोड़कर घुस गया. फिर उसने पहले तो भगवान की पूजा की. इसके बाद चांदी के जेवर, छत्र, दानपात्र में रखे पैसे समेत अन्य सामान चोरी की और फरार हो गया. अगले दिन पुजारी मंदिर पहुंचे, तो चोरी की जानकारी मिली. इसके बाद पुजारी ने पुलिस को सूचना दी. 

ये भी पढ़ें- सोने-चांदी की आंखें, जीभ, त्रिशूल... एक ही रात में पश्चिम बंगाल के चार मंदिरों में चोरी

'अलवर में फ्रेंड्स कॉलोनी के मंदिर में भी चोरी'

मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग देखी, तो हैरान हो गई. इसी तरह से अलवर के साइबर थाने के सामने फ्रेंड्स कॉलोनी के मंदिर में भी चोरी की घटना हुई है. यह घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है कि चोर पहले मंदिर में घुसा और उसने पहले मंदिर में पूजा की. इसके बाद मंदिर के दानपात्र में रखे पैसे चुरा ली. 

Advertisement

देखें वीडियो...

'सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी गिरफ्तार'

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, तो मामले में पुलिस गंभीर नजर आई. सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग की मदद से पुलिस ने चोर की पहचान की. पुलिस ने इस मामले में पटेल नगर के रहने वाले गोपेश शर्मा (37) को गिरफ्तार किया. शुरुआती पूछताछ में उसने बताया कि वो कई मंदिरों में चोरी की घटनाएं कर चुका है. पुलिस टीम उसका पुराना रिकॉर्ड तलाश रही है. 

'घटना को अंजाम देने से पहले करता था रेकी'

पुलिस का कहना है कि टीम लगातार चोर से पूछताछ कर रही है. कई अन्य बड़ी घटनाओं का भी खुलासा होने की उम्मीद है. जांच में सामने आया है कि यह चोर केवल मंदिरों को अपना निशाना बना था. चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले यह मंदिर की रेकी करता था. इसके बाद रात के समय मंदिर से पुजारी के जाते ही मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement