
राजस्थान की राजधानी जयपुर में महज ₹17 हजार के लिए दिल दहला देने वाला हत्याकांड हुआ. जीजा ने अपनी पत्नी और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर साले की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
रविवार शाम गोवर्धन अपनी बाइक से निकला था, तभी उसके जीजा रामलाल ने कार से पीछा कर टक्कर मार दी. गोवर्धन जान बचाकर भागने लगा, लेकिन आरोपी रामलाल, उसकी पत्नी मोनिका, देवर सुवालाल और कजोड़ ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों से तब तक पीटा जब तक उसकी जान नहीं चली गई.
जीजा ने की साले की हत्या
इस घटना में गोवर्धन की बहन मोनिका भी शामिल थी. हत्या के बाद आरोपी मौके पर कार छोड़कर भाग निकले. पुलिस को छोड़ी गई कार से अहम सुराग मिले.
हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि गोवर्धन और उसके जीजा-बहन के बीच 30 हजार रुपये को लेकर विवाद था. गोवर्धन 13 हजार चुका चुका था, लेकिन बचे ₹17 हजार के कारण विवाद इतना बढ़ गया कि उसकी जान ले ली गई. पुलिस ने जीजा-पत्नी समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की गहन जांच चल रही है.