
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने राजस्थान के गंगानगर में बॉर्डर इलाके से एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है. यह घुसपैठिया पाकिस्तान से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार कर कथित तौर पर नूपुर शर्मा की हत्या करने के लिए भारत में दाखिल हुआ था.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बॉर्डर से गिरफ्तार हुए पाकिस्तानी नागरिक से इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और अन्य जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. बीएसएफ के एक अफसर ने पुष्टि की है कि 16 जुलाई को रात करीब 11 बजे हिंदूमलकोट बॉर्डर पोस्ट से पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है.
बीएसएफ के मुताबिक, पेट्रोलिंग टीम को यह नागरिक संदिग्ध स्थिति में दिखा था. इसके बाद इसे हिरासत में लिया गया. घुसपैठिए के पास से 11 इंच लंबा चाकू, धार्मिक किताब, कपड़े, खाना और रेत मिली है. पूछताछ में पाकिस्तानी नागरिक ने अपना नाम रिजवान अशरफ बताया है. वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन शहर का है.
नूपुर शर्मा की हत्या करने के लिए बॉर्डर पार करके आया था
शुरुआती जांच में रिजवान ने बताया कि वह पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा की हत्या करने के लिए बॉर्डर पार करके आया है. इतना ही नहीं इस हत्या को अंजाम देने से पहले उसे अजमेर दरगाह पर भी जाना था.
बीएसएफ ने बताया कि आगे की जांच के लिए उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है. उसे इसके बाद कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने रिजवान को 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इसके बाद खुफिया एजेंसियों को भी इसके बारे में जानकारी दी गई है. आईबी, रॉ और सेना की खुफिया टीमें उससे पूछताछ कर रही हैं.