Advertisement

राजस्थान पेपर लीक: मास्टरमाइंड सुरेश ढाका के कोचिंग सेंटर पर 'बुलडोजर एक्शन'

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की सीनियर टीचर परीक्षा के पेपर लीक मामले में फरार सुरेश ढाका के कोचिंग सेंटर में जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (JDA) की प्रवर्तन शाखा के बुलडोजर ने तोड़फोड़ की है. JDA अधिकारी पहले ही इस बिल्डिंग की नपाई कर चुके थे. जांच के दौरान अधिकारियों को कई तरह की गड़बड़ियां मिली थीं.

आरोपी कोचिंग संचालक की बिल्डिंग को इस तोड़ दिया गया. (फोटो- एजेंसी) आरोपी कोचिंग संचालक की बिल्डिंग को इस तोड़ दिया गया. (फोटो- एजेंसी)
जयकिशन शर्मा
  • जयपुर,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

राजस्थान में सेकेंड ग्रेड टीचर परीक्षा पेपर लीक का मुख्य आरोपी सुरेश ढाका अब तक फरार चल रहा है. ऐसे में ढाका के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए उसके अधिगम कोचिंग सेंटर पर बुलडोजर से तोड़फोड़ की गई है. सोमवार को जयपुर के रिद्धी-सिद्धी इलाके में जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (JDA) की प्रवर्तन शाखा बिल्डिंग में तोड़फोड़ करने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंची. इस दौरान कोचिंग की इमारत को तोड़ा गया.

Advertisement

JDA के अधिकारियों की टीम ने 6 जनवरी को अधिगम कोचिंग इंस्टीट्यूट पहुंचकर बिल्डिंग की नपाई कर ली थी. जांच के दौरान अधिकारियों को गड़बड़ी नजर आई थी. JDA अधिकारियों ने देखा था कि दो भूखंडों को मिलाकर एक कोचिंग संस्थान बनाया गया है. इसी के साथ सड़क सीमा पर भी 10 फीट का अतिक्रमण किया गया है. बिल्डिंग 10 साल पुरानी है. तीन अन्य सेटबैक का उल्लंघन कर गुर्जर की थड़ी चौराहा पर 4 मंजिला इमारत बना ली गई थी.

जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के मुताबिक ढाका ने एक आवासीय कॉलोनी के 2 भूखंडों को मिलाकर अवैध रूप से संयुक्त निर्माण किया गया. बिल्डिंग बायलॉज का गंभीर वायलेशन कर निर्माण किया गया. रोड सीमा में भी अतिक्रमण सामने आया है. कोचिंग की बिल्डिंग में तोड़फोड़ के अलावा मास्टमाइंड सुरेश ढाका को पकड़ने के लिए राजस्थान पुलिस की टीमें बाहरी राज्यों में भी छापेमारी कर रही है. 

Advertisement

दरअसल, पेपर लीक का मास्टरमाइंड सुरेश ढाका जयपुर में कोचिंग संस्थान का संचालक है. उसकी पहुंच सूबे की सरकार के मंत्रियों तक है. बताया जाता है कि कई नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी वही हैंडल करता था. इसके आलावा उसके खुद के सोशल मीडिया अकाउंट पर 15 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. उसके सभी सोशल मीडिया अकाउंट ब्लूटिक से वेरिफाइड भी हैं.

मास्टरमाइंड सुरेश ढाका महंगे मोबाइल और लग्जरी कारों का शौकीन है. वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लग्जरी लाइफस्टाइल जीने की तस्वीर शेयर करता रहता है. ढाका इससे पहले दो बार जेल भी जा चुका है. मूलरूप से सांचौर के गांव अचलपुर का रहने वाला सुरेश ढाका जयपुर में गुर्जर की थड़ी पर कोचिंग चलाता है. सुरेश ढाका पहले मनी लॉन्ड्रिंग और पेपर लीक मामले में जेल गया था और एक बार फिर सीनियर टीचर परीक्षा के पेपर लीक में वो मास्टरमाइंड है. पेपर लीक केस सामने आने के बाद परीक्षा रद्द हो गई थी, जो अब 29 जनवरी को कराई जाएगी.

दो आरोपी जीजा-साले

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की सीनियर टीचर परीक्षा में सामान्य ज्ञान (GK) का पेपर लीक कराने में 4 मास्टरमाइंड हैं. इनमें दो तो रिश्ते में जीजा-साले हैं और एक पेशे से डॉक्टर है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में मास्टरमाइंड जोधपुर निवासी सुरेश विश्नोई और उसके जीजा सुरेश ढाका समेत पीराराम साहू और भूपेंद्र सारण शामिल हैं. पेपर लीक मामले में आरोपी सुरेश ढाका के अलावा भूपेंद्र सारण भी फरार है. 

Advertisement

10 लाख रुपये में सौदा

राजस्थान एसओजी और पुलिस की टीमों ने पेपर लीक होने की गुप्त सूचना पर परीक्षार्थियों से भरी एक प्राइवेट बस को बेकरिया थाना क्षेत्र में रोका था. इसी बस में यात्रा कर रहे परीक्षार्थियों के पास परीक्षा से पहले पेपर पहुंच गया था. जांच में 37 परीक्षार्थी लीक हुए पेपर के साथ पाए गए और मास्टरमाइंड सहित सात लोग अन्य डिवाइज के साथ मिले थे. ये सभी जालोर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि मास्टरमाइंड और स्कूल के वाइज प्रिंसिपल सुरेश विश्नोई ने पेपर उपलब्ध कराने के एवज में 10 लाख रुपये परीक्षार्थियों से लिए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement