Advertisement

गोगामेडी हत्याकांड के शूटर रोहित राठौड़ की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर

जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने गोगामेड़ी हत्याकांड में शामिल रहे शूटर रोहित राठौड़ के खातीपुरा के सुंदर नगर स्थित अवैध निर्माण तोड़ा दिया. इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा. रोहित ने 5 दिसंबर को जयपुर के श्याम नगर इलाके में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या की थी.

जयकिशन शर्मा/देव अंकुर
  • जयपुर ,
  • 28 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड के शूटर रोहित सिंह राठौड़ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. जयपुर के खातीपुरा इलाके में सुंदरवन कॉलोनी में उसकी अवैध संपत्ति पर गुरुवार को ग्रेटर नगर निगम ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया. इस दौरान पर भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा.

बताते चलें कि 5 दिसंबर को जयपुर के श्याम नगर इलाके में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी. बातचीत के बहाने उनके घर में आए दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर इस वारदात को अंजाम दिया था. 

Advertisement

चंड़ीगढ़ से गिरफ्तार हुए थे दोनों शूटर 

इस मामले में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस क्राइम एंड एजीटीएफ दिनेश एमएन ने जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि शूटर की पहचान रोहित सिंह राठौड़ निवासी गांव जूसरी थाना मकराना हाल जसवंत नगर जयपुर और नितिन फौजी निवासी थाना सदर महेंद्रगढ़ हरियाणा के रूप में की हुई थी. 

शूटर रोहित सिंह राठौड़ द्वारा खातीपुरा इलाके में अवैध कब्जा किए जाने की जानकारी मिलने के बाद इस बारे में संबंधित नगर निगम को अवगत कराया गया. गुरुवार को पुलिस दल की मौजूदगी में ग्रेटर नगर निगम द्वारा खातीपुरा के सुंदर नगर में शूटर रोहित राठौड़ के अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया. 

इन दोनों शूटर को पकड़ने के लिए एसआईटी की टीम बनाई गई थी. टीम ने दिल्ली पुलिस की मदद से 10 दिसंबर को चंडीगढ़ से उन्हें गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही इस हत्याकांड में शामिल दोनों शूटर के तीन मददगारों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

वारदात का मास्टरमाइंड अभी भी गिरफ्त से बाहर  

शूटर और मददगारों से लगातार पुलिस पूछताछ कर रही है. उनसे लगातार सवाल जवाब किए जा रहे हैं. मगर, इस वारदात का मास्टरमाइंड अभी तक पुलिस की पहुंच से बाहर है. अब तक की पूछताछ में ये तो साफ हो चुका है कि कत्ल के पीछे गोगामेड़ी और गैंगस्टर रोहित गोदारा की दुश्मनी ही सबसे बड़ी वजह है. मगर, दुश्मनी की जड़ में वो कौन सी बात है? इसका पता लगाना अब भी बाकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement