Advertisement

Rajasthan: बोर्ड परीक्षा देकर लौट रही छात्राओं से छेड़छाड़... विरोध करने पर दबंगों ने की मारपीट

खैरथल में शनिवार को परीक्षा देकर लौट रही छात्राओं से बाइक सवार कुछ दबंग युवकों ने छेड़छाड़ की.छात्राओं का आरोप है कि बिना नंबर की स्पोर्ट्स बाइक पर दो युवक उनके पीछे आने लगे. युवकों ने छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी और छेड़छाड़ की. साथ चल रहे छात्रों ने विरोध किया, तो दोनों युवकों ने छात्रों के साथ भी गाली-गलौज करने लगे.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
संतोष शर्मा
  • खैरथल,
  • 17 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

राजस्थान के खैरथल में शनिवार को परीक्षा देकर लौट रही छात्राओं से बाइक सवार कुछ दबंग युवकों ने छेड़छाड़ की. इस दौरान स्कूल के छात्रों और छात्राओं ने इसका विरोध किया, तो मनचले युवकों ने बेल्ट से उनकी पिटाई कर दी. पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस का कहना है कि स्कूल प्रबंधन की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. आरोपियों की पहचान कर ली गई है और कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

पीड़ित छात्राओं ने बताया कि शनिवार को दसवीं बोर्ड की परीक्षा थी. स्कूल से उनका परीक्षा केंद्र करीब 3 किलोमीटर दूर है. परीक्षा के बाद 7 छात्र और 5 छात्राएं सामाजिक विज्ञान का पेपर देने के बाद पैदल घर लौट रही थी. इसी दौरान बिना नंबर की स्पोर्ट्स बाइक पर दो युवक उनके पीछे आने लगे. युवकों ने छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी और छेड़छाड़ की.

ये भी पढ़ें- छेड़छाड़ से आहत लड़की ने खुद को लगाई आग, आपबीती सुनाते हुए तोड़ा दम

विरोध करने पर बेल्ट से छात्रों और छात्राओं पर हमला

पीड़ित छात्राओं ने आगे बताया, साथ चल रहे छात्रों ने विरोध किया, तो दोनों युवकों छात्रों के साथ भी गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर उन्होंने बेल्ट से छात्रों और उन लोगों पर हमला कर दिया. हंगामा देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्हें देख युवक बाइक पर बैठकर भाग गए. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

Advertisement

मामले में SHO ने कही ये बात

खैरथल एसएचओ दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है. उनके घरों पर दबिश दी गई हैं, लेकिन वे इससे पहले ही फरार हो गए. मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी. स्कूल प्रबंधन की तरफ से रूडा की ढाणी का रहने वाला जाहिद और उसके साथ एक साथी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

महिला हेल्प डेस्क नंबर पर कॉल करने पर तुरंत मिलेगी सुविधा

एसपी मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि 1090 महिला हेल्प डेस्क नंबर पर कॉल करने पर एंटी रोमियो वाहन की तुरंत सुविधा मिलेगी.एंटी रोमियों वाहन की सुविधा महिलाओं के लिए की गई है, जो कि खैरथल थाने में शनिवार से ही शुरु की गई है. 1090 महिला हेल्प डेस्क नंबर पर कॉल करने पर तुरंत सुविधा मिलेगी. शनिवार को खैरथल थाना क्षेत्र में हुई घटना की जांच डीएसपी राजेंद्र सिंह को सौंपी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement