Advertisement

देवर-भाभी को ट्रैक्टर से रौंदने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

बूंदी में जमीन के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक महिला और उसके देवर को ट्रैक्टर से रौंद डाला था. जिसके चलते पुलिस ने शुक्रवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना में महिला की मौके पर मौत हो गई थी. जबकि, देवर गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज जारी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • बूंदी,
  • 29 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

राजस्थान के बूंदी जिले में जमीन के विवाद को लेकर देवर-भाभी को कुछ लोगों ने ट्रैक्टर से रौंद डाला था. इससे महिला की मौके पर मौत हो गई थी. जबकि, देवर गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, देवर की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. उसका अस्पताल में इलाज जारी है.

Advertisement

मामला नैनवा थाना इलाके के पाई गांव का है. पुलिस के अनुसार पाई गांव में दो परिवारों के बीच पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार को कुछ लोग दो ट्रैक्टर पर सवार होकर उस जमीन पर आए. वहां वे जमीन हंकाई करने लगे. घायल मनीष ने पुलिस को बताया कि इसका उसने और उसकी भाभी संजू बाई ने विरोध किया. इस पर आरोपियों ने उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. इससे उसकी भाभी संजू बाई की मौके पर ही मौत हो गई. मनीष ने बताया कि सभी आरोपी हथियार लेकर आए थे.

मां और भाई को भी जान से मारने की कोशिश की
मनीष का कहना है कि आरोपियों ने उसकी मां और भाई को भी जान से मारने की कोशिश की. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने पांच आरोपियों को शुक्रवार के दिन गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मंगलवार को ही महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया.

Advertisement

अलवर में जमीन को लेकर मारपीट
इससे पहले अलवर जिले के नौगावा तहसील से भी ऐसा ही मिलता-जुलता मामला सामने आया था. यहां जमीन के विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोगों के बीच आपस मे खूनी संघर्ष हो गया. झगड़े में दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी ,फरसी और  कुल्हाड़ी से लेकर तलवार चली, जिसमें दोनों पक्षों के 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को नोगांवा से अलवर सामान्य चिकित्सालय लाया गया, जहां उपचार के दौरान 2 की मौत हो गई.

(बूंदी से भवानी सिंह हाड़ा की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement