Advertisement

Rajasthan: कुल्हाड़ी से काटकर किराना दुकानदार की हत्या, बाइक सवार बदमाश ने दिया वारदात को अंजाम

बालोतरा में दिनदहाड़े बाइक सवार नकाबपोश बदमाश ने किराना दुकानदार की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि लाल रंग की बाइक पर नकाबपोश युवक दुकान में घुसा और पुष्पलाल जैन पर हमला बोल दिया.

किराना दुकानदार की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या (फाइल-फोटो) किराना दुकानदार की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या (फाइल-फोटो)
दिनेश बोहरा
  • बाड़मेर ,
  • 03 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

राजस्थान के बालोतरा में दिनदहाड़े बाइक पर सवार नकाबपोश बदमाश ने दुकानदार की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. यह घटना जिले के सिवाना थाना क्षेत्र के पादरू गांव में हुई. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे  पूछताछ कर रही है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक 60 वर्षीय किराना दुकानदार पुष्पलाल बुधवार को अपनी दुकान पर बैठे थे. इसी दौरान बाइक सवार एक नकाबपोश बदमाश उनकी दुकान में घुसा और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उन पर हमला बोल दिया. आसपास के लोगों ने खून से लथपथ हालत में पुष्पलाल को पादरू सीएचसी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

कुल्हाड़ी से काटकर कारोबारी की हत्या

घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि लाल रंग की बाइक पर एक नकाबपोश युवक दुकान में घुसा और पुष्पलाल जैन पर हमला बोल दिया. आसपास के लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही आरोपी बाइक से भाग निकला. आरोपी ने कुल्हाड़ी के वार से उनकी गर्दन कट दी थी. सीने और सिर पर भी कई वार किए गए थे. समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंची तो ऑटो से घायल दुकानदार को सीएचसी ले जाया गया और पुलिस को इसकी सूचना दी. 

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस मामले पर डीएसपी नीरज कुमारी शर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है और एक संदिग्ध को दस्तयाब कर उससे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. वहीं, इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल भी पैदा हो गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement