Advertisement

खुले बोरवेल के खिलाफ अभियान अब समय की मांग, दौसा में 5 साल के बच्चे आर्यन की मौत पर बोले पूर्व CM गहलोत

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, इसके लिए सरकार को जिलेवार अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए और सर्वेक्षण कराकर खुले बोरवेल को बंद करने का अभियान चलाना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी जनहानि न हो.

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत. (फाइल फोटो) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • जयपुर ,
  • 13 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बोरवेल में गिरकर एक बच्चे की मौत पर दुख जताया और मांग की है कि राजस्थान सरकार पूरे राज्य में खुले बोरवेल को बंद करने के लिए अभियान चलाए. यह मांग सोमवार को दौसा में खुले बोरवेल में गिरकर पांच वर्षीय बच्चे आर्यन की मौत के बाद की गई.

अशोक गहलोत ने इस घटना को दुखद बताया और कहा कि बच्चों के खुले बोरवेल में गिरने की घटनाएं होती रहती हैं. उन्होंने 'X' पर पोस्ट किया, "राज्य सरकार कई बार इन्हें बंद करने के आदेश जारी करती रही है. इसके बावजूद गांवों में खुले बोरवेल आम हैं."

Advertisement

ऐसे बोरवेल के खिलाफ अभियान चलाने का आह्वान करते हुए पूर्व सीएम ने कहा, "खुले बोरवेल से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार और जनता को मिलकर अभियान चलाना चाहिए, क्योंकि प्रशासन को जनता के सहयोग के बिना दूरदराज के इलाकों में ऐसे बोरवेल की जानकारी नहीं मिल सकती."

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, "इसके लिए सरकार को जिलेवार अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए और सर्वेक्षण कराकर खुले बोरवेल को बंद करने का अभियान चलाना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी जनहानि न हो."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement