Advertisement

अवैध रेत खनन मामले में राजस्थान में दस जगहों पर CBI का छापा, मचा हड़कंप

राजस्थान में अवैध रेत खनन मामले में सीबीआई ने दस अलग-अलग जगहों पर छापा मारा जिसके बाद हड़कंप मच गया. सीबीआई ने ये छापेमारी जयपुर, टोंक, अजमेर और भीलवाड़ा जैसे जिलों में की है. सीबीआई को इस अवैध खनन में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के भी शामिल होने का शक है. राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई इस केस की जांच कर रही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

राजस्थान में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी की CBI ने शुक्रवार को अवैध रेत खनन मामले से जुड़े 10 स्थानों पर छापेमारी की. यह छापेमारी जयपुर, टोंक, अजमेर और भीलवाड़ा जिलों में संदिग्धों के ठिकानों पर की गई, जिसमें अवैध रेत खनन से जुड़े सबूत जुटाए गए.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई ने इस मामले की जांच का जिम्मा इस साल अप्रैल में राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश के बाद बूंदी पुलिस से लिया था. इससे पहले बूंदी पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति, शाहरुख, को गिरफ्तार किया था, उसे उस वक्त अरेस्ट किया गया था जब वो बिना वैध परमिट के 40 मीट्रिक टन रेत एक डंपर में लेकर जा रहा था.

Advertisement

10 जगहों पर छापेमारी

अवैध खनन के इस मामले की तहकीकात में तेजी लाने के लिए सीबीआई ने जून 2024 में भी एक बार छापेमारी की थी. उस दौरान, जांच एजेंसी ने 20 लाख रुपये की नकदी और एक पिस्तौल बरामद की थी. शुक्रवार की छापेमारी उस जांच की कड़ी में ही थी, जिसके तहत सीबीआई ने संदिग्धों के ठिकानों पर दस्तावेज और सबूतों की तलाश की.

सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि इन छापों का उद्देश्य अवैध रेत खनन से जुड़े गिरोह का पर्दाफाश करना और उनके खिलाफ सबूत जुटाना था. जांच एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रेत खनन से जुड़े इस अवैध कारोबार में किन-किन लोगों की संलिप्तता है और इसमें कौन-कौन से सरकारी अधिकारी शामिल हो सकते हैं.

अवैध रेत खनन राजस्थान में बड़ी समस्या

Advertisement

बता दें कि अवैध रेत खनन राजस्थान में एक बड़ी समस्या के रूप में उभरा है, जहां पर्यावरण संरक्षण और कानून व्यवस्था के उल्लंघन के बावजूद इस धंधे से जुड़े लोग बड़े पैमाने पर रेत खनन करते हैं. स्थानीय पुलिस और प्रशासन पर मिलीभगत के आरोप भी कई बार सामने आए हैं, जिससे यह और चुनौतीपूर्ण हो गया है.

फिलहाल, सीबीआई ने मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए अलग-अलग ठिकानों से मिले सबूतों की समीक्षा शुरू कर दी है. इस छापेमारी के बाद और भी गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है, और सीबीआई जल्द ही अपनी जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर सकती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement