Advertisement

Rajasthan: भरतपुर के थानों में लगने शुरू हुए CCTV कैमरे, जानें वजह

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भरतपुर के थानों में सीसीटीवी कैमरे लगने शुरू हो चुकी हैं. पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि अब तक 9 थानों में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं. जिन्हें अभय कमांड से कनेक्ट कर दिया है.  इसके अलावा अन्य थानों को भी इससे जोड़ा जा रहा है. कैमरे लगने से पुलिस बिना वजह किसी को तंग नहीं कर पाएगी.

थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे
सुरेश फौजदार
  • भरतपुर ,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

राजस्थान के भरतपुर में पुलिस किसी भी शख्स को बेवजह हवालात में नहीं बैठा पाएगी. साथ ही अब किसी को थर्ड डिग्री भी नहीं दी जा सकेगी. पुलिस पर अक्सर अवैध तरीके से मारपीट करने के आरोप लगते रहे हैं. अपनी छवि को ठीक करने के लिए पुलिस यह कदम उठा रही है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि हर थाने में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएं जो जिले के अभय कमांड से कनेक्ट किए जाएं.

Advertisement

इसका प्रमुख उद्देश्य यह है कि पुलिस अब बिना बात के किसी को भी हवालात में नहीं बैठा पाएगी और ना ही उसके साथ मारपीट कर पाएगी. इस मामले पर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि जिले के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं. अभी तक जिले के 9 थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं.  सभी को अभय कमांड से कनेक्ट भी किया जा चुके हैं. अन्य थानों में भी जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लग जाएगे. 

बताया जा रहा है कि आए दिन थाने में किसी ना किसी के साथ बेवजह मारपीट और परेशान करने की खबरें थाने से आती रहती हैं. जिसके बाद यह कदम उठाया गया. सीसीटीवी कैमरे लगने से कोई भी पुलिसकर्मी अपनी मनमानी नहीं कर पाएगा. 

पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश थे कि पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं.  9 थानों में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं. जिन्हें अभय कमांड से कनेक्ट कर दिया है.  इसके अलावा अन्य थानों को भी इससे जोड़ा जा रहा है.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement