
राजस्थान में मेवाड़ यूनिवर्सिटी में कश्मीरी और स्थानीय छात्रों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान हुई पत्थरबाजी में कई छात्र घायल हो गए. दो की हालत गंभीर है. वहीं एक को रेफर किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं और विवाद शांत कराया.
जानकारी के अनुसार, गंगरार क्षेत्र में स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी में रात में दो समुदायों के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद बात इतनी बढ़ी कि झगड़ा होने लगा और जमकर मारपीट हुई. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मेस में खाने के दौरान कश्मीरी छात्रों से हुई थी बहस
यूनिवर्सिटी कैंपस में स्थित मेस में खाने के दौरान कश्मीरी छात्रों के साथ स्थानीय युवकों की किसी बात को लेकर बहस हो गई. इसके बाद दो दर्जन से अधिक कश्मीरी छात्रों ने हथियारों से युवकों पर हमला कर दिया, जिसमें दो छात्र घायल हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां से एक छात्र को उदयपुर रेफर कर दिया गया है.
घटना की सूचना के बाद पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद कस्बे के हिंदू संगठन के लोग यूनिवर्सिटी पहुंचे. आरोप है कि उन पर भी कश्मीरी छात्रों ने आपत्तिजनक नारे लगाते हुए पत्थरों से हमला कर दिया. इस दौरान कैंपस के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. फिलहाल मौके पर सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी गई है. शांति व्यवस्था बनी हुई है.
घटना को लेकर क्या बोले यूनिवर्सिटी के निदेशक?
यूनिवर्सिटी के निदेशक हरीश गुरनानी ने कहा कि छोटी सी बात बतंगड़ बन गया. मेस में खाने के दौरान सीनियर-जूनियर के लाइन में लगने पर पहले खाना लेने की बात से झगड़ा शुरू हुआ, जो बढ़ गया. आवेश में आकर कश्मीर के विद्यार्थियों ने नारेबाजी की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ विद्यार्थियों को हिरासत में लिया है. यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा एक कमेटी बनाई गई है, जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
(रिपोर्टः पीयूष मूंदड़ा)