Advertisement

राजस्थान में ऊंटों की तस्करी... ट्रक में भरकर ले जा थे 14 ऊंट, पुलिस ने मुक्त कराए, दो को किया गिरफ्तार

राजस्थान के चूरू (Churu) में ऊंटों की तस्करी का मामला सामने आया है. यहां एक ट्रक में 14 ऊंटों को भरकर ले जाया जा रहा था. उसी बीच गोरक्षक दल को इस बात की भनक लग गई. गोरक्षक दल ने पुलिस को खबर दी. पुलिस ने हाइवे पर पहुंचकर चेकिंग की और ट्रक को रोककर चेकिंग की. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है.

चूरू में पकड़े गए ऊंटों के तस्कर. चूरू में पकड़े गए ऊंटों के तस्कर.
विजय चौहान
  • चूरू,
  • 07 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

राजस्थान के चूरू (Churu) में ऊंटों की तस्करी (Camel Smuggling) का मामला सामने आया है. यहां सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर छापा मारा और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसी के साथ पुलिस को ऊंटों से भरा ट्रक मिला है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला चूरू जिले के रतनगढ़ का है. यहां एक ट्रक हनुमानगढ़ जिले से यूपी की ओर जा रहा था. उसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी कि ट्रक के माध्यम से ऊंटों की तस्करी (Camel Smuggling) की जा रही है. ट्रक में ऊंट भरे हैं. इसके बाद पुलिस ने तुंरत हाइवे पर पहुंचकर चेकिंग शुरू कर दी. 

Advertisement
ट्रक में इस तरह से भरे थे ऊंट.

यह भी पढ़ें: UP: फसलों की रखवाली के लिए किराए पर लाए ऊंट, "UP: फसलों की रखवाली के लिए किराए पर लाए ऊंट, सांड ने हमला कर मौत के घाट उतारा, खौफ में किसान

हाइवे पर जैसे ही ट्रक आया तो पुलिस ने रुकवाकर चेकिंग की. इस दौरान ट्रक में 14 ऊंट भरे मिले. पुलिस ने तस्करों के कब्जे से ऊंटों को मुक्त कराया, इसी के साथ ट्रक चालक और खलासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ट्रक को पकड़ने में गोरक्षक दल की अहम भूमिका रही. पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक और खलासी को अरेस्ट कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी. 

स्लाटर हाउस की ओर जा रहा था ऊंटों से भरा ट्रक 

पुलिस का कहना है कि हनुमानगढ़ जिले से ट्रक में 14 ऊंट भरकर हरियाणा का रहने वाला 34 वर्षीय समुन और 42 वर्षीय खलासी अंसार बूचड़खाने की तरफ जा रहा था, तभी गोरक्षक दल को ऊंटों की तस्करी के बारे में पता चला. इसके बाद सूचना पर पुलिस मेगा हाइवे पर हुडेरा फांटा के पास पहुंची और चेकिंग की. जब पुलिस ने ट्रक चालक से परमिट की जानकारी ली तो वह कोई कागजात नहीं दे सका. इस पर पुलिस चालक और खलासी को ट्रक सहित थाने लेकर पहुंची और कार्रवाई शुरू की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement