
राजस्थान के चूरू से चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने बस स्टैंड से रोजवेज की बस चुरा ली. चोरी की यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और ददरेवा से आरोपी को गिरफ्तार कर बस को भी बरामद कर लिया.
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ट्रक ड्राइवर को लुधियाना से अपने गांव जाना था. ददवेरा जाने के लिए बस स्टैंड पहुंचा लेकिन रात में उसे कोई बस नहीं मिली. इसके बाद वह अंबेडकर सर्किल पहुंचा और गाड़ियों से लिफ्ट मांगने की कोशिश करने लगा पर उसे वहां कोई मदद नहीं मिली.
ट्रक ड्राइवर ने नशे की हालत में चुराई रोडवेज की बस
इसके बाद वो वापस बस स्टैंड आया और वहां एक रोडवेज की बस खड़ी थी. उसने बस को किसी तरह से स्टार्ट किया और ददरेवा ले गया. पुलिस ने बताया कि नशे की हालत में उसने बस चुराई थी.
इस मामले पर एएसआई विजय सिंह ने बताया कि चूरू रोडवेज डिपो में कार्यरत विनोद कुमार ने शिकायत में बताया कि वह बस स्टैंड पर बूथ नंबर दो पर बस खड़ीकर उसी में सो गया था. सुबह उठकर शौच के लिए चला गया और 5 बजे वापस आया तो देखा कि बूथ पर बस ही नहीं है. उसने इधर-उधर बस को ढूंढा पर कहीं नहीं मिली तो स्थानीय थाने में आज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बस बरामद की
एसपी राजेंद्र कुमार मीना सुपर विजन में एएसआई विजय सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर बस की तलाश शुरू की. पुलिस ने ददरेवा गांव से रमेश कुमार को गिरफ्तार किया और उसके पास से बस भी बरामद कर ली. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.