Advertisement

बस में चढ़ रही औरत की सोने की चेन तोड़ी, पुलिस की गिरफ्त में आया महिला चोर गैंग 

पीड़ित महिला ने चेन टूटते ही शोर मचा दिया. इसके बाद वहां लोगों को भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन-चार संदिग्ध महिलाओं को जनता की मदद से पकड़ लिया. संदिग्ध महिलाओं के पास से चेन का डोरा पुलिस ने बरामद किया है. फिलहाल महिलाओं को पूछताछ की जा रही है. 

चेन स्नैचिंग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लिया है. चेन स्नैचिंग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लिया है.
विजय चौहान
  • चूरू,
  • 18 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

पोती की तबीयत खराब होेने पर डाॅक्टर को दिखाकर वापस घर लौट रही 40 साल की महिला सुनीता की बस में चढ़ते समय महिला चोरों ने सोने की चेन तोड़ ली. मगर, उसी समय सुनीता को चेन तोड़े जाने का पता चल गया और उसने शोर मचा दिया. उसने पास में खड़ी चार पांच संदिग्ध महिलाओं पर चेन तोड़ने का शक जाहिर किया. 

Advertisement

घटना के बाद लाल घंटाघर के पास लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ लग गई. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना के एएसआई लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित महिला सुनीता से घटना की जानकारी ली. कुल्हड़ियों का बास की रहने वाली 40 साल की सुनीता ने बताया कि उसकी पोती की तबीयत खराब हो रही थी. 

चेन तोड़ने वाली महिला का पकड़ा हाथ 

उसे डाॅक्टर को दिखाने के लिए वह चूरू अस्पताल आई थी. पोती को डाॅक्टर को दिखाकर बस से वापस गांव जा रही थी, तभी लाल घंटाघर के पास एक महिला ने उसके गले से सोने की चेन तोड़ ली, जिसका तुरंत पता चल गया. सुनीता ने चेन तोड़ने वाली महिला का हाथ पकड़ लिया. 

मगर, चेन तोड़ने वाली महिला की साथी महिलाओं ने इसका विरोध किया. इस तरह वह लाल घंटाघर के पास आ गई. लाल घंटाघर के पास सुनीता ने चेन तोड़ने वाली महिला को उसकी चेन वापिस करने को कहा. मगर, चेन स्नेचिंग करने वाली महिला ने चेन तोड़ने की घटना से इंकार किया. 

Advertisement

मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में एक दुकान के अंदर पीड़ित महिला ने चेन स्नेचिंग करने वाली महिलाओं की तलाशी ली. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली थाने ले गई, जहां दोनों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करते हुए महिलाओं के पास से चेन का डोरा बरामद कर लिया गया. 

पुलिस आरोपी 3 महिलाओं से सोने की चेन के बारे में पूछताछ कर रही है. आरोपी महिलाओं को राउंडअप कर आगे की कार्यवाही की जा रही है. अभी पीड़ित महिला सुनीता ने इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं कराया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement