Advertisement

200 किलो चांदी, डेढ़ किलो सोना और 17 लाख कैश... चूरू में ढाई करोड़ की चोरी करने वाले पकड़े गए

चुरू में ज्वेलरी शॉप पर हुई ढाई करोड़ से ज्यादा की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है, अब दो चोरों की तलाश में जुटी हुई है.

चूरू के रतनगढ़ में चोरी करने वाले गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो) चूरू के रतनगढ़ में चोरी करने वाले गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)
विजय चौहान
  • चूरू,
  • 11 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

राजस्थान के चूरू जिले में 10 दिन पहले ज्वेलरी शॉप पर हुई दो करोड़ 70 लाख रुपये की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने वारदात में शामिल तीन चोरों को कार समेत गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से इन चोरों को पकड़ा है.

बता दें कि शहर के मुख्य बाजार स्थित R.B & Sons ज्वेलरी शॉप पर चोरों ने 17 लाख रुपये, डेढ़ किलो सोना और 2 क्विंटल चांदी के बर्तनों पर हाथ साफ किया था. चोरी की इस वारदात को पुलिस ने चैलेंज के रूप में लिया और अब इस मामले से पर्दा उठा दिया है. जांच के बाद पता चला कि ये चोरी यूपी की बैटरी गैंग ने की थी.

Advertisement

पुलिस ने नकाबपोशों को पकड़ने के लिए तकनीक का सहारा लिया और AI से फोटो बनवाकर गिरोह को पकड़ लिया. आरोपियों में भागीरथ, यादराम, औरेया (यूपी) के हैं, वहीं अजय सिंह झोटवाड़ा का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक दो आरोपी अभी भी फरार हैं.

यह भी पढ़ें: MP में अनोखी चोरी! कंटेनर ट्रक से गायब हो गई 10 लाख रुपये से ज्यादा की Maggi

AI की मदद से किया गिरफ्तार

चूरू के एसपी जय यादव ने बताया कि इसी गिरोह ने बंगाल में भी 4 किलो सोना चुराया था. पुलिस ने AI से कार के नंबरों और नकाब में छिपे चेहरों की फोटो बनवाई. इसके बाद आरोपी गिरफ्त में आए. दरअसल गिरोह के सदस्यों ने 30 नवंबर की रात ज्वैलर्स छगनलाल सोनी की दुकान से 1 किलो सोना, 200 किलो चांदी और 17 लाख रुपए नकद चोरी किए थे.

Advertisement

छगनलाल ने एक दिसंबर को रतनगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया था. उसके बाद पुलिस मामले की तहकीकात में लग गई. जांच में जुटे पुलिस के 30 जवानों ने रतनगढ़, राजलदेसर, परसनेऊ, बीदासर, जसवंतगढ़ बाईपास और लाडनूं के करीब 1000 सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जिसके बाद एक फुटेज में संदिग्ध गाड़ी दिखी. टीम को लीड कर रहे राजगढ़ के एएसपी निश्चय प्रसाद एम ने बताया कि आरोपियों ने चेहरों पर नकाब लगा रखा था. वो इतने शातिर थे कि फिंगर प्रिंट ना आए इसलिए हाथों में दस्ताने पहने थे. वहीं इनके कार पर भी फर्जी नंबर प्लेट लगी थी. इस मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए दूसरे राज्यों की पुलिस से भी मदद ली गई.

यह भी पढ़ें: गुजरात में GST चोरी का बड़ा मामला: 34 करोड़ के फर्जी टैक्स क्रेडिट पर इनफिनिटी एक्ज़िम का पार्टनर अरेस्ट

तीन आरोपी गिरफ्तार

थानाधिकारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार की लोकेशन ट्रैक की. इसके बाद पुलिस को कार के कुचामन शहर में प्रवेश की जानकारी मिली. वहां पहुंच कर पुलिस ने यूपी निवासी भगीरथ बावरी, अजय सिंह बावरी और यादराम बावरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया. मामले में शामिल अन्य दो आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली-जयपुर हाइवे पर होटल के बाहर खड़ी दो गाड़ियों के शीशे तोड़कर चोरी, देखें CCTV

ऐसे दिया था घटना को अंजाम

चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि छगनलाल सोनी की उतरादा बाजार में R.B & Sons के नाम से ज्वैलरी शॉप है. 30 नवंबर की देर रात अज्ञात चोर कार में सवार होकर आए और दुकान के पीछे एक खाली पड़े प्लाट से दुकान की छत पर आ गए और सीढ़ियों का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए. जानकारी के मुताबिक, चोर करीब तीन करोड़ रुपए के सोने-चांदी के आभूषण लूट ले गए. दुकान मालिक ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 17 लाख नकद, 1.5 किलो सोना और 2 क्विंटल चांदी के बर्तन चोर ले गए. चोरी किए गए सामान की कुल कीमत 2 करोड़ 70 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं पुलिस अब इस मामले में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement