Advertisement

दो कारोबारियों को किडनैप कर भाग रहे थे बदमाश, पुलिस ने पीछा कर 3 को किया अरेस्ट

राजस्थान के चूरू में पुलिस ने दो कारोबारियों को किडनैप कर भाग रहे बदमाशों को घटना की सूचना मिलने के 20 मिनट बाद ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों कारोबारियों को अपराधियों के चंगुल से मुक्त कराया और तीनों बदमाश को हिरासत में ले लिया. बदमाशों ने दोनों कारोबारियों से छोड़ने के एवज में 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी.

पुलिस की हिरासत में तीनों बदमाश पुलिस की हिरासत में तीनों बदमाश
विजय चौहान
  • चूरू,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

चूरु के तारानगर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो व्यापारियों को किडनैप कर भाग रहे तीन बदमाशों को धर दबोचा. पुलिस ने सूचना मिलने के महज 20 मिनट के अंदर तीनों को गिरफ्तार कर दोनों व्यापारियों को मुक्त करवा लिया. बताया जाता है कि बदमाशों ने दोनों कारोबारियों को बंधक बना लिया था और फिरौती की एवज में पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे.

Advertisement

बदमाशों के चंगुल से निकलने के बाद पीड़ित जगदीश कुमार पुत्र ताराचन्द, निवासी वार्ड - 7 अनूपगढ़ ने मामला दर्ज कराया है. उसने बताया कि वह और रतनगढ़ का रहने वाला बलदेव चारण फतेहगढ़ जैसलमेर में सोलर का काम करता है. इनका पार्टनर तारानगर का है. इस कारण जगदीश और बलदेव चारण अपना हिसाब कराने के लिये पिछले चार-पांच दिन से तारानगर आये हुये थे.

गाड़ी का पीछा कर दोनों को किया किडनैप
जगदीश व उसके दोस्त बलदेव दोनों गाड़ी नम्बर आरजे 13 सीसी 3829 लेकर एसडीएम कोर्ट तारानगर से द प्राईड होटल पर जा रहे थे. इसी दौरान एसडीएम कोर्ट से करीब 10 कदम आगे चलते ही उनके आगे-पीछे तीन-चार गाड़ियां लगा दी गई. इसके बाद स्कॉर्पिओ से करीब 6 से 7 आदमी नीचे उतरे और उन्होंने जगदीश व उसके दोस्त बलदेव का अपहरण कर लिया. 

Advertisement

बंधक बनाकर की मारपीट
जगदीश ने बताया कि किडनैप करने के बाद उन दोनों को साहवा रोड पर ले जाया गया. वहां पर बांधकर धारदार हथियारों से मारपीट की गई  और दोनों के हाथ-पैर बांध दिये गए. इसके बाद 5 लाख रुपया फिरौती की मांग रखी गई. नहीं देने पर जान से खत्म करने की धमकी दी गई. इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी.

सूचना मिलते ही 20 मिनट में बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा
सूचना मिलते ही तारानगर थाना ने पुलिस मुख्यालय को सूचित कर कार्रवाई शुरू कर दी. चूरू पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने तुरन्त राजगढ़ रोड पहुंच कर मौके पर से परमेश्वर (32)निवासी राजासर पंवरान हाल तारानगर, आशीष (30) निवासी तारानगर और मुकेश कुमार (28) निवासी शेरला, हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस उप अधीक्षक मिनाक्षी ने बताया कि हमें सूचना मिली कि उपखण्ड कार्यालय तारानगर के आगे दो स्कॉर्पियों गाड़ियों में दो व्यक्तियों का अपहरण हुआ तथा अपहरणकर्ता उनको लेकर राजगढ़ भागे हैं. इस पर तुरन्त प्रभाव से उच्चाधिकारीयों को अवगत करवाया. फिर ए श्रेणी की नाकाबन्दी करवाई. इसके फलस्वरूप हमने तुरन्त ही अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement