Advertisement

धमाकों से गूंजा आसमान, एक के बाद एक 11 सिलेंडर हुए ब्लास्ट... शादी वाले घर में जला दहेज का सामान

राजस्थान (Rajasthan) के चूरू में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक के बाद एक कर 11 सिलेंडर ब्लास्ट हो गए. इस घटना से पूरा इलाका धमाकों से दहल गया. जिस घर में ये सिलेंडर फटे, वहां बेटी की शादी थी और आग लगने से दहेज का सारा सामान जल गया. रतनगढ़ पालिका की फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया. गनीमत रही कि किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

चूरू में 11 सिलेंडर हुए ब्लास्ट. (Representational image) चूरू में 11 सिलेंडर हुए ब्लास्ट. (Representational image)
विजय चौहान
  • चूरू,
  • 02 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

राजस्थान के चूरू (Churu) में एक घर में 11 सिलेंडर ब्लास्ट (cylinders blast) हो गए. धमाकों से इलाके का आसमान गूंज गया. जिस घर में आग लगी, वहां बेटी की शादी थी. दहेज का सामान रखा था, जो आग में जल गया. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को काबू किया. आग छप्पर में कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, चूरू में यह घटना तहसील के गांव बीका की ढाणी की है. शादी की खुशियों पर उस वक्त ग्रहण लग गया, जब घर में छप्पर के नीचे रखे सिलेंडरों में अज्ञात कारणों से आग लग गई. घटना के बाद एक के बाद एक कर 11 सिलेंडर ब्लास्ट हो गए. 

यह भी पढ़ें: Bihar: सिलेंडर ब्लास्ट में एक ही परिवार के सात लोग जख्मी, चार की स्थिति नाजुक

धमाकों की आवाज सुनकर ग्रामीण दहशत में आ गए. घटना इतनी भयानक थी कि सिलेंडर 500 से 700 फीट दूर जाकर गिरे. मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची रतनगढ़ नगर पालिका की दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

बीका की ढाणी के रहने वाले विद्याधर शर्मा के दो बेटे व एक बेटी की शादी चार और छह मार्च को होनी है. विद्याधर मजदूरी करते हैं. घर में शादी की खुशियां मनाई जा रही थीं. शादी में बनने वाली मिठाइयों और रसोई की तैयारियों के साथ-साथ शादी में देने के लिए सामान भी रखा था. ये सारा सामान घर में छप्पर के नीचे रखा हुआ था. छप्पर में 11 सिलेंडर भी रखे थे.

Advertisement

छप्पर में आग लगने के बाद फटने लगे सिलेंडर

अज्ञात कारणों से छप्पर में आग लग गई. इसके बाद लपटें उठीं तो ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की. इसी दौरान छप्पर में रखे सिलेंडर तक आग पहुंच गई. एक के बाद एक करके 11 सिलेंडर ब्लास्ट हो गए. तेज धमाकों की गूंज से ग्रामीण दहशत में आ गए. गनीमत रही कि किसी ग्रामीण को कोई चोट नहीं पहुंची. विद्याधर के घर में रखा लाखों का शादी का सामान जलकर खाक हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची रतनगढ़ नगर पालिका की दमकल ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement