Advertisement

अलवर जेल में हेड कांस्टेबल और जेल प्रहरी के बीच भिड़ंत, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

राजस्थान के अलवर सेंटर जेल में हेड कांस्टेबल और जेल प्रहरियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. कांस्टेबल का आरोप है कि प्रहरियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर डंडों से पीटा. वहीं, प्रहरियों का कहना है कि कांस्टेबल ने नियम तोड़े और वर्दी फाड़ दी. फिलहाल, दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज कराई है. मामले की जांच जारी है.

 हेड कांस्टेबल समय चंद. हेड कांस्टेबल समय चंद.
हिमांशु शर्मा
  • अलवर,
  • 20 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

राजस्थान के अलवर स्थित सेंटर जेल में हेड कांस्टेबल और जेल प्रहरी के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना ने जेल की सुरक्षा और अनुशासन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. हेड कांस्टेबल समय चंद का आरोप है कि जेल प्रहरियों ने उसे पकड़कर लाठियों से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद दोनों पक्षों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

पुलिस लाइन में दूरसंचार सेल में तैनात हेड कांस्टेबल समय चंद ने बताया कि उनके गांव से परिवार ने कुछ सामान भेजा था. वह यह सामान लेने के लिए जेल के मुख्य द्वार पर पहुंचे. इस दौरान वहां मौजूद जेल प्रहरियों ने उनसे बहस शुरू कर दी. कांस्टेबल का कहना है कि प्रहरियों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और फिर डंडों से उनकी पिटाई की. मारपीट के दौरान उन्हें गंभीर चोटें आईं.

ये भी पढ़ें- जिसे मृत मान रही थी फैमिली, सोशल मीडिया पर दिखा उसका वीडियो... 22 साल बाद परिजनों से मिला शख्स  

वहीं, जेल प्रहरियों ने आरोप लगाया कि हेड कांस्टेबल ने नियमों का उल्लंघन करते हुए जेल के गेट पर बाइक खड़ी कर दी थी. जब बाइक हटाने के लिए कहा गया, तो उन्होंने विवाद किया और एक प्रहरी की वर्दी फाड़ दी. स्थिति बिगड़ने पर अन्य प्रहरियों ने मिलकर कांस्टेबल को रोका. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विवाद और हाथापाई दिखी है. 

Advertisement

वहां मौजूद अन्य स्टाफ के अनुसार, यह विवाद खाने-पीने की चीजों को लेकर शुरू हुआ और बढ़ते-बढ़ते गाली-गलौज और हाथापाई तक पहुंच गया. पुलिस और जेल प्रशासन दोनों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने घायल कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. वहीं, जेल प्रशासन ने भी अपने स्तर पर इस घटना की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement